हैप्पी न्यू ईयर 2022(Happy New Year 2022) का मैसेज न जाने आपको अब तक कितने लोगों ने भेजा होगा और आपने भी उन्हें सेम टू यू का रिप्लाई किया होगा. रात 12 बजे से ही साल बदलने के इंतजार में होंगे कि लेकिन कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये साल 2079 है. अब इस बात को लेकर कंफ्यूजन होना लाजिमी है कि अगर पूरी दुनिया इसे साल 2022 मान रही है तो फिर ये साल 2079 कैसे है.
कंफ्यूजन दूर करने के लिए इसे समझें
इस सवाल को लेकर आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है बल्कि उन मान्यताओं को ध्यान से समझने की जरूरत है, जिन्हें आज भी खूब माना जाता है. जैसे हिंदुस्तान ने दुनिया को जीरो दिया उसी तरह से एक संवत भी दिया. जिसका नाम है विक्रम संवत(Vikram Samvat) और उसके हिसाब से साल 2021 में विक्रम संवत 2078 चल रहा था. तो क्या ये मान लिया जाए कि साल बदलते ही विक्रम संवत 2078 से बदलकर 2079 हो गया, तो इसका जवाब है नहीं.
Image Courtesy: Google.com
विक्रम संवत की शुरुआत की कहानी
थोड़ा धैर्य का परिचय दीजिए और समझने की कोशिश कीजिए कि इसकी शुरुआत कैसे हुई और लोगों के ऐसा कहने का क्या मतलब है. सम्राट विक्रमादित्य(Vikramaditya) ने शक संवत के बाद इस विक्रम संवत की शुरुआत की थी. जिसके मुताबिक हिंदी महीने चैत्र(Chaitra) से ये शुरू होता है और फाल्गुन के महीने में खत्म होता है. अगर आपने कभी पंचांग देखी हो जिससे पंडितजी ये बताते हैं कि अमावस्या, पूर्णिमा और एकादशी जैसी तिथियां कब हैं.
पंचाग में विक्रम संवत का जिक्र
शादी से लेकर श्राद्ध तक का उचित समय कब है. तो उस पंचांग(Panchang) में आपने देखा होगा विक्रम संवत के आगे संख्या लिखी है. विक्रम संवत का साल जानने के लिए आपको मौजूदा साल के वर्ष में 57 जोड़ना होता है. जैसे अगर 2022 है तो उसमें 57 जोड़ने पर 2079 आएगा. लेकिन इसके शुरुआत का समय चैत्र महीना होता है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: जानें नए साल में कब है मौनी अमावस्या, होली, दशहरा और दिवाली, देखें साल 2022 के त्यौहारों की पूरी लिस्ट
क्या है 2079 में प्रवेश करने का मतलब
मतलब ये है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं कि हम साल 2022 में प्रवेश करते ही 2079 में प्रवेश कर गए हैं, तो ये पूरी तरह सही नहीं है. बल्कि हिंदी पंचांग के हिसाब से अभी पौष(Paush) का महीना चल रहा है. पौष के बाद माघ और फाल्गुन का महीना आएगा. होलिका दहन के बाद हिंदुओं(Hindu) के लिए नए साल की शुरुआत होगी और तभी मान्यता के मुताबिक विक्रम संवत(Vikram Samvat) 2078 से बदलकर 2079 हो जाएगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4