T20 विश्व कप (T20 World Cup) चल रहा है और अब न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच (ENGvsNZ) अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था. तब न्यूजीलैंड ने 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया.
New Zealand are in the final of the #T20WorldCup 2021 🎉#ENGvNZ | https://t.co/zXAsuGVcjZ pic.twitter.com/2PKjPlgTLX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. आपको बता दें कि इस बीच इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाए. लक्ष्य को पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. मार्टिन गप्टिल को इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 4 रन पर आउट कर दिया था. वोक्स ने फिर कीवी कप्तान को पवेलियन भेज दिया. बैक-टू-बैक विकेट के बाद, डेवोन कॉनवे और मिशेल ने 67 गेंदों पर 82 रन की पार्टनरशीप की. हालांकि, लिविंगस्टोन ने कॉनवे को 46 रन पर आउट कर मैच को फिर से मोड़ पर ला दिया.
देखें ये वीडियो: Into the Wild with Bear Grylls
लिविंगस्टोन ने कीवी ग्लेन फिलिप्स को 107 रन पर आउट किया. उन्होंने 4 गेंदों में 2 रन बनाए और फिर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि, कीवी टीम के निशाम ने 11 गेंदों में 27 रन बनाकर मैच को जिंदा रखा. इंग्लैंड टीम की बोलिंग की बात करें तो वोक्स और लिविंगस्टोन ने क्रमश: 2-2 विकेट लिए जबकि रसीद 1 विकेट लेने में सफल रहे.
👏👏👏#T20WorldCup pic.twitter.com/3oFRJUNoR0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2021
ये भी पढ़ें: महिला पहलवान निशा दहिया की हत्या की ख़बर निकली फर्जी, जारी किया वीडियो
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहतर रही थी. जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के बीच 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. उसमें एडम मिल्ने ने बेयरस्टो को आउट करके पार्टनरशीप की जोड़ी को तोड़ दिया था. दूसरा विकेट कीवी टीम को ईश सोढ़ी ने दिया, जिन्होंने जोस बटलर को आउट कर पवेलियन भेजा. इन दो ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद डेविड मालन और जॉनी बेयरस्टो के बीच 63 रन की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद 116 रन के स्कोर पर टिम साउदी ने मालन को 41 रन पर आउट कर इंग्लैंड टीम की तीसरी विकेट ली. मोइन ने 51 और लिविंगस्टोन ने 17 जबकि मॉर्गन ने 4 रन बनाकर कीवी टीम को 167 रनों का लक्ष्य दिया. कीवी टीम कि बोलिंग की बात करें तो साउदी, मिल्ने, सोढ़ी, निशाम ने क्रमश: 1-1 विकेट लिए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4