तमिलनाडु में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (Officers Training Academy/OTA) से कुल 178 कैडेट पास आउट हुए हैं जिनमें 124 पुरुष, 29 महिलायें और 25 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल ने भी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास होकर सपनों को पूरा करते हुए सैन्य अधिकारी बन गई हैं। चेन्नई में आयोजित इस समारोह में नवनियुक्त भारतीय सेना अधिकारी ज्योति नैनवाल (Lt. Jyoti Nainwal) का परिवार मौजूद रहा, उनके दो बच्चे लावण्या और रेयांश भी इस सेरेमनी में उपस्थित रहे।
#WATCH | Newly commissioned Indian Army Officer Jyoti Nainwal, mother of 2 children is the wife of Naik Deepak Nainwal, who died after being shot while serving our nation in Indian Army operations in J&K in 2018.
(Source: PIB Tamil Nadu) pic.twitter.com/5hlrmGyAtV
— ANI (@ANI) November 20, 2021
वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में उन्हें तीन गोलियां लगी थी। लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ते रहे और परिवार को सहानुभूति देते रहे की जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। तभी 20 मई 2018 के दिन उनका निधन हो गया। पति दीपक के शहीद होने पर उनकी पत्नी ने निश्चय कर लिया था कि देश की सेवा में वे अपना योगदान देंगी।
यहां पढ़ें: शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल
#WATCH तमिलनाडु: चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) से 178 कैडेट जिसमें से 124 पुरुष, 29 महिलाएं और 25 विदेशी राष्ट्रों के जवानों ने आज पास आउट किया। pic.twitter.com/1XxeItwL0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2021
दोनों बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए गर्व से कहा बड़े होकर फौजी बनेंगे:
नवनियुक्त सैन्य अधिकारी ज्योति नैनवाल (Lt. Jyoti Nainwal) के बच्चे बेटी लावण्या और बेटा रेयांश ने खुशी जताई और बड़े होकर भारत माता की सेवा करने और फौजी बनने की इच्छा जताई। गौरतलब है शहीद दीपक नैनवाल के परिवार की तीन पीढ़ियां देश सेवा में कार्यरत है। शाहिद के दादा और पिता चक्रधर नैनवाल ने 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध, और कारगिल युद्ध में शामिल थे। साथ ही अन्य ऑपरेशंस में भी हिस्सा लिया और फौज से रिटायर्ड हुए और दादा सुरेशानंद नैनवाल भी स्वतंत्रता सेनानी थे।
I'd like to thank my husband's regiment. They stand with me at every step & treat me like a daughter. For brave women, I'd like to become a mother not for 'janm' (birth) but for 'karm' (deed), & whatever I live for, will be a gift to my children: Jyoti Nainwal https://t.co/wtvefGcWDS pic.twitter.com/svtmLYIQKI
— ANI (@ANI) November 20, 2021
देखें यह वीडियो: Shershaah Vikram Bhatra
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
iOS: http://apple.co/2ZeQjTt