Newlyweds Kat Vicky: बॉलीवुड के दो बड़े नाम अब एक बंधन में बंध गए हैं. मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी रचा ली है. बी टाउन के दोनों कपल ने अग्नि को साक्षी मान 7 फेरे ले लिए हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में दोनों की शादी काफी रॉयल अंदाज में हुई.
पिछले कुछ समय से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियां बाटौर रही थी. लेकिन कैट और विक्की (Newlyweds Kat Vicky) दोनों ने ही शादी की खबरों को ऑफिशियल नहीं किया था. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की की शादी पूरी तरह से संस्पेंस में हुई है. कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ने अपनी शादी के कार्यक्रम आयोजित किए.
लेकिन अब शादी के बाद शादी दोनों की तस्वीरें तेजी वायरल हो रही हैं कैटरीना और विक्की के लुक की फैंस काफी सरहाना भी कर रहे हैं. लेकिन शादी के बाद कैटरीना और विक्की कौशल एक साथ नजर आए.
शादी के बाद कैट और विक्की 10 दिसंबर की सुबह दोनों एक ही प्राइवेट हेलिकॉप्टर में नजर आए. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की आज सुबह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कटरीना कैफ ने बेज कलर का फ्लावर प्रिंटेड सूट पहना हुआ है. वहीं, विक्की कौशल डार्क ब्लू सूट में नजर आए.
हालांकि विक्की और कैट दोनों एक साथ हेलिकॉप्टर में बैठकर वेडिंग प्लेस से रवाना हो गए. फैंस को उम्मीद है कि अब दोनों को कपल को एक साथ मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाएगा.
हालांकि कटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ उनकी टीम भी मौजूद थी. परिवार का कोई और सदस्य दोनों के साथ स्पॉट नहीं किया गया. वहीं पुलिस के कड़े इंतजाम देखने को मिले हैं. इसके अलावा होटल का स्टाफ भी दोनों के साथ मौजूद नजर आया.
इसे भी पढ़े:ओह भाई साहब! विक्की-कटरीना की शादी में कंडोम कंपनी को भी निमंत्रण?