Night Curfew in UP: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप भले ही देश में कम हो गया हो, लेकिन अब ओमीक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। पहले गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू बढ़ाया गया था। लेकिन उसके बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पुरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। वहीं शुक्रवार को चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने (Night Curfew in UP) का फैसला लिया है। इसके साथ शादियों में भी 200 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी।
रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू:
बता दें गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम मोदी से जनसभा में कम भीड़ जुटाने और विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी। लेकिन इसी दौरान योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर से पुरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही शादी-विवाह में अधिक भीड़ नहीं जुटाने के लिए सिर्फ 200 लोगों की अनुमति दी जाएगी।
“मास्क नहीं, तो सामान नहीं”
प्रदेश की योगी सरकार ने ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर अहम बैठक की है। इसके साथ ही अब व्यापारी लोग भी कोरोना की रोकथाम में जागरुकता अभियान का हिस्सा होंगे। बाजारों में “मास्क नहीं, तो सामान नहीं” के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यूपी में अन्य राज्य या विदेश से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं।
37 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं:
उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर आंकड़ों के आधार पर अभी हालात सामान्य है। प्रदेश के 37 जिलों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। इसके साथ पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां सिर्फ 49 नए मामले सामने आए है। जो अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है। फिर भी प्रदेश की योगी सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है।
इसे भी पढ़े: इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीएम मोदी और चुनाव आयोग से अपील, कहा- रैलियों में भीड़ पर लगाएं रोक
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4