छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता (CM Bhupesh Baghel Father) पर भी अब एफआईआर होगी, कार्रवाई होगी. मामला ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित टिप्पणी का है. हो सकता है आप सोचें कि जिसका बेटा ही सूबे का मुख्यमंत्री हो उस पर भला कैसे कोई कार्रवाई हो सकती है, लेकिन ये सच नहीं है बल्कि सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. हालांकि उनके ट्वीट को लेकर भी बीजेपी ने निशाना साधा है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी कभी नहीं बनेंगी प्रधानमंत्री, बॉलीवुड के इस एक्टर ने की भविष्यवाणी
एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिता जी का सम्मान करता हूँ लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो।
हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों न हों।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 5, 2021
हालांकि उनके इस ट्वीट को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष विष्णु देव साईं ने लिखा है कि आपके पिताजी की गिरफ़्तारी भी होगी या ख़ुद पर आते दिखी तो आपने आनन-फ़ानन में FIR का ढोंग रच दिया? इसके अलावा विष्णु देव साईं ने एक और ट्वीट में उनके पिता के विवादित बयान लिखे हैं.
आपके पिताजी की गिरफ़्तारी भी होगी या ख़ुद पर आते दिखी तो आपने आनन-फ़ानन में FIR का ढोंग रच दिया? #हिन्दू_विरोधी_भूपेश_परिवार https://t.co/vgJD09HGsd
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 5, 2021
उन्होंने लिखा है कि प्रभु श्रीराम के खिलाफ अनर्गल भाषा का उपयोग, ब्राह्मणों को विदेशी बोलकर अपमान करना, रावण का महिमामंडन, महिषासुर को शहीद बताना, धर्मांतरण को प्रोत्साहन उपरोक्त कृत्य किसी असुर के नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के हैं.
बीजेपी छत्तीसगढ़ ने किया ये ट्वीट
इसके अलावा बीजेपी छत्तीसगढ़ ने भी ट्वीट कर बघेल पर निशाना साधा है. उसने लिखा है कि बदजुबानी का इतिहास रहा है भूपेश बघेल का, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाप-दादा तक को अपमानित करने की बात कहने वाले बघेल, खुद अपने पिता को भी बदजुबानी से नहीं रोक रहे और निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं, इसे क्या कहा जाय.
बदजुबानी का इतिहास रहा है भूपेश बघेल का, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाप-दादा तक को अपमानित करने की बात कहने वाले बघेल, खुद अपने पिता को भी बदजुबानी से नहीं रोक रहे और निम्न स्तरीय राजनीति कर रहे हैं, इसे क्या कहा जाय।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 4, 2021
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के पिता (CM Bhupesh Baghel Father) नंदकुमार बघेल पर यूपी में ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है. जिसे लेकर विरोध तेज हुआ तो अब कार्रवाई की बात सामने आई है.
अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4