अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं, तो आपके लिए जानकारी की बात ये है कि अगले सात दिनों तक रात में टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) नहीं होगी. रेलवे की ओर से कहा गया है कि अगले सात दिनों तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS Service) रात 11.30 से सुबह 5.30 बजे तक सेवा में नहीं रहेगा.
कोविड पूर्व सुविधाएं बहाल करने में जुटा रेलवे
बता दें कि स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराया खत्म करने के फैसले के बाद रेलवे का कहना है कि कोविड पूर्व सुविधाओं को लागू करने के लिए ऐसा करना जरूरी है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि रात 11.30 से सुबह 5.30 तक न तो टिकट बुक (PRS Service) हो सकेगा और ना ही आप टिकट कैंसल कर पाएंगे.
During these 6 hours (from 23:30 to 05:30 hrs ) period, no PRS Services (ticket reservation, current booking, cancellation, enquiry services etc) will be available. Except for the PRS services, all other enquiry services will continue uninterrupted: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) November 14, 2021
आज रात से नहीं होगी टिकट की बुकिंग
हालांकि इसके अलावा पूछताछ सेवा शुरू रहेगी. 14-15 नवंबर की रात से 20-21 नवंबर की रात तक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मतलब आज रात 11.30 से टिकट की बुकिंग नहीं पाएगी. बता दें कि हाल ही में रेलवे की ओर से ये कहा गया था कि कोविड पूर्व सेवाएं जल्द बहाल की जाएंगी.
स्पेशल ट्रेन नहीं चलाए जाने का फैसला
रेलवे मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि अब स्पेशल ट्रेन (Special Train) की जगह पहले की तरह ट्रेन चलेगी. यानि अगर आपने कोरोनाकाल में ट्रेन से यात्रा की हो तो आपने देखा होगा कि ट्रेन नंबर के आगे शून्य लगा था, स्पेशल ट्रेन के नाम से ट्रेन चलाई जा रही थी, नियमित/मेल एक्सप्रेस ट्रेन कोरोनाकाल में मेल/एक्सप्रेस स्पेशल (Special Train) के नाम से चलाई जा रही थी, जो अब पुराने ही नाम से चलेंगी. जिसके बाद अब किराया भी पहले की तरह ही लगेगा, अब स्पेशल किराया (Special Fare) नहीं लगेगा.
स्पेशल किराया खत्म होने से मिलेगी राहत
इसके अलावा ट्रेन में पहले की तरह से कंबल, बेडशीट और खाने की सुविधा कब तक बहाल हो पाएंगी, इसे लेकर अब तक कोई आदेश पारित नहीं हुआ है. हालांकि इतना जरूर है कि अब स्पेशल किराया खत्म होने से लोगों को राहत मिलेगी और लोग पहले की तरह किराया देकर जा सकेंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4