ओपन पोर्स की समस्या इन दिनों बेहद आम हो चुकी है. ओपन पोर्स में गंदगी भरने की वजह से ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ओपन पोर्स स्किन एजिंग की एक सबसे बड़ी समस्या में से एक है और नोज पर लगभग हर किसी के ओपन पोर्स होते हैं. लेकिन ये ओपन पोर्स होते कैसे हैं सबसे बड़ा सवाल तो यही है तो आपको बता दें कि कई बार तो हाइजीन की कमी की वजह से और कई बार स्किन केयर ना करने की वजह से ओपन पोर्स हो जाते हैं.
लेकिन ये प्रॉब्लम तब और भी ज्यादा बड़ी लगने लगती है जब मेकअप के बाद भी ओपन पोर्स छिपती नहीं बल्कि मेकअप और खराब हो जाता है. ऐसे में सबकी नजरें नोज पर जाने लगती हैं. ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय करती है लेकिन इससे कई बार स्किन भी डैमेज हो जाती है. तो ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आप नोज के ओपन पोर्स से घर पर कैसे छुटकारा पा सकते हैं.
वर्कआउट के बाद क्लीन करें फेस
मॉर्निंग और नाइट केयर रुटीन फॉलो करने के साथ-साथ दिन में ओपन पोर्स को साफ करना जरुरी होता है और अगर आप जिम वर्कआउट या मॉर्निंग वॉक करते हैं तो ऐसे में आपके लिए फेस को क्लीन करना और भी ज्यादा जरुरी हो जाता है.
मेकअप अच्छे से करें रीमूव
अगर आप मेकअप करती हैं तो आपको इस बात का खासतौर से ध्यान रखना है कि रात को सोने से पहले इसे अच्छा से जरुर साफ करें. सही से साफ ना करने पर स्किन डैमेज होने के साथ ही पोर्स की फ्लैक्सिबिलीट चली जाती है और पोर्स छोटे भी नहीं होते. ऐसे में जरुरी है कि रात को सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह से रिमूव करें.
ये भी पढ़ें: कम उम्र का दिखना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, हर कोई करेगा तारीफ
इस सबके बावजूद भी अगर नोज के ओपन पोर्स नहीं जा रहे हैं तो आलू चमत्कार कर सकता है. इसके लिए आपको आलू का जूस निकाल कर एक बाउल में लेकर कॉटन डिप कर नोज पर लगाना होगा और 10 से 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इसके बाद आपको मैजिकल इफैक्ट नजर आएगा.
स्किन के हिसाब से इस्तेमाल करें मॉइश्चराइजर
वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए ये समस्या थोड़ी और बढ़ जाती है क्योंकि नाक के पोर्स स्टिफ रहते हैं और नजर आते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बेहतर मॉश्चराइजर का उपयोग करें. हमेशा स्किन के हिसाब का ही मॉश्चराइजर यूज करें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4