एनटीपीसी ने 46 वर्ष पूरे होने पर अपना स्थापना दिवस मनाया गया। इस दिवस को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने कहा उपस्थित थे। उन्होंने संबोधन में कंपनी की उपलब्धियों, विशेषज्ञता, भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित किया और भारत के ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व करने में एनटीपीसी की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “एनटीपीसी एक विशेष कंपनी है, यह हमारे देश का सबसे बड़ा ऊर्जा प्रदाता है, यह विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण इनपुट (निविष्टि) है।”
भारत में ऊर्जा की मांग में तेज गति से बढ़ोतरी को देखते हुए एनटीपीसी को लगातार अपनी प्रगति जारी रखने की जरूरत है : विद्युत मंत्री श्री आरके सिंह
The Hon’ble Minister of Power and New & Renewable Energy, Shri R. K. Singh was the Chief Guest of the celebrations of #NTPCRaisingDay2021. He felicitated the winners of Swarn Shakti Award 2020-21 for their exemplary performance. He also inaugurated the Shram Kaushal Portal. pic.twitter.com/S09TLOhMEt
— Office of R.K. Singh (@OfficeOfRKSingh) November 7, 2021
PIB की खबर के अनुसार श्री सिंह ने कहा कि NTPC को अब खुद को एक राष्ट्रीय कंपनी से एक विशालकाय अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बनने की जरूरत है और इसे ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय बनने का सपना देखना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ऊर्जा की मांग में तेज गति से बढ़ोतरी के साथ तालमेल स्थापित करने के लिए एनटीपीसी को लगातार प्रगति करते रहने और अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने एनटीपीसी की प्रतिदिन लगभग एक बिलियन यूनिट उत्पादन क्षमता के प्रभावशाली रिकॉर्ड को भी रेखांकित किया।
NTPC #celebrated its Raising Day today. CMD addressed the #employees and unfurled the flag in the presence of NTPC Directors and employees. #raisingday2021 @MinOfPower @PMOIndia @OfficeOfRKSingh @CMDNTPC @mnreindia @PIB_India@PSUSCOPE @power_pib @airnewsalerts @DDNewslive pic.twitter.com/F5pfvQp0tJ
— NTPC Limited (@ntpclimited) November 7, 2021
यहां पढ़ें: चेन्नई में भारी बारिश ने बरपाया कहर, 3 जिलों में NDRF की 4 टीमें तैनात
श्री आरके सिंह ने एनटीपीसी संयंत्रों को उत्पादकता, सुरक्षा, पर्यावरण का संरक्षण व इसमें सुधार, राजभाषा, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाओं, सीएसआर व सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में स्वर्ण शक्ति पुरस्कार प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने श्रम कौशल पोर्टल का भी उद्घाटन किया।
A cultural program was presented on #ntpcraisingday2019 with participation of children of NTPC Family.@MinOfPower @OfficeOfRKSingh @CMDNTPC @RajKSinghIndia@PSUSCOPE @power_pib @KPGBJP @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/sjjYKA9ISn
— NTPC Limited (@ntpclimited) November 7, 2021
एनटीपीसी लिमिटेड के सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने नोएडा स्थित इंजीनियरिंग कार्यालय परिसर (ईओसी) में ध्वजारोहण करके इस समारोह की शुरुआत की थी। इस समारोह में पूरे देश के एनटीपीसी अधिकारियों ने ऑनलाइन मंचों के जरिए हिस्सा लिया।
देखें यह वीडियो: राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4