नए वर्ष ने दस्तक दे दी है हर कोई अपने आने वाले कल के बारे में जानना चाहता है और भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। इसी प्रकार कई बार हम बीते दिनों की गई गलतियों से भी बहुत कुछ सीखते है उसे न दोहराने का निर्णय लेते है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्यों का क्या कहना है इस वर्ष जातकों की राशियों के बारे में और न्यूमेरोलोजी के माध्यम से जानेंगे मूलांक 3 के जातकों के स्वभाव के बारे में।
न्यूमेरोलोजी के मुताबिक जिस व्यक्ति का साल की 3, 12, 21 या 30 तारीख में जन्म होता है उनका मूलांक 3 कहलाता है। इस मूलांक यानी कि 3 में जन्में लोग निडर और साहसिक होते हैं ऐसे जातकों में नेतृत्त्व करने की क्षमता अधिक होती है। ऐसे लोग खुले विचार के होते है और जीवन स्वतंत्रता से जीना पसंद करते है। न्यूमेरोलोजी के मुताबिक 3 मूलांक के जातक काफी ज्यादा जिद्दी होते हैं।
Numerology- Google Image
जातक के पूज्य देवता- मूलांक 3 वाले जातक के स्वामी बृहस्पति होता है और बृहस्पति गृह का मूलांक 3 वाले जातकों पर सदैव बना रहता है। यह जातकों को नेतृत्व लेने की क्षमता और सद्बुद्धि प्रदान करता है। इसलिए 3 मूलांक के लोग बुद्धिमान होते है।
यहां पढ़ें: जानें नए साल में कब है पहली अमावस्या, पितृदोष-करियर में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय
शुभ कार्यों के लिए शुभ तारीख- मूलांक 3 के जातकों के लिए 3, 6 और 9 तारीख शुभ होती है। ये जातक अपने शुभ काम को इन तारीखों में शुरू करेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलती है।
शुभ दिन- मूलांक 3 के जातक के लिए मंगलवार और शुक्रवार दिन शुभ माने जाते है अपने कामों को शुरू करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
शुभ रंग- मूलांक 3 के जातक के लिए नीला, लाल पीला, बैंगनी, और गुलाबी रंग शुभ होता है।
ruling-number, Google Image
देखें यह वीडियो: Vastu Shastra
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4