बॉलीवूड अभिनेत्री नुसरत भरूचा फिल्मी जगत में Pyaar Ka Punchnama 2, Sonu Ke Titu Ki Sweety, Dream Girl और Chhalaang में अभिनय कर चुकी है। अब नुसरत निर्देशक विशाल फुरिया की फिल्म छोरी में कुछ अलग अंदाज में नजर आएंगी। Chhorii एक हॉरर फिल्म है जिसमें नुसरत एक गर्भवती महिला साक्षी के किरदार में नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। छोरी फिल्म वर्ल्ड वाइड 240 देशों में 26 नवंबर 2021 को फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Nightmares will come true #Chhorii is coming.
Don't say we didn't warn you 😨Teaser Out Now! #ChhoriiOnPrime, Nov 26@FuriaVishal @PrimeVideoIN @TSeries @Abundantia_Ent @CryptTV @PsychScares @vikramix @ShikhaaSharma03 @NotJackDavis #BhushanKumar pic.twitter.com/vn3qezix0v
— Nushrratt Bharuccha (@Nushrratt) November 9, 2021
शूटिंग के 25 दिनों पहले से की प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनने की प्रेक्टिस:
नुसरत (Nushrratt Bharuccha) ने बताया, “मैंने प्रेग्नेंट बॉडी सूट (Chhorii Movie) फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 20-25 दिन पहले पहन लिया था हालांकि शूटिंग के दौरान यह मेरे लिए कोई प्रॉप नहीं था, बल्कि मेरा एक हिस्सा था, मुझे इसकी इतनी आदत हो गई थी कि जब शूटिंग शुरू हुई, तो मुझे बॉडी सूट में रिहर्सल के बीच आराम करते हुए अधिक कंफर्टेबल महसूस हुआ।”
यहां पढ़ें: कंगना रनौत को विशाल ददलानी ने दिया करार जवाब
Chhorii Movie:
फिल्म T-series और Crypt TV द्वारा प्रोड्यूस की गई है। फिल्म के बारे में बात करते हुए नुसरत ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म की शूटिंग के 25 दिन पहले से ही अभिनेत्री ने प्रेग्नेंट बॉडी सूट पहनना शुरू कर दिया था। फिल्म की रोमांचक कहानी से नुसरत काफी प्रभावित हुई और यह किरदार उनके लिए एक नई चुनौती साबित हुआ है।
फिल्म की कहानी के अनुसार साक्षी का शहर से गांव तक के सुनसान सफर को कैसे और क्यूँ तय किया? इसका जवाब फिल्म देखने पर ही मिलेगा। छोरी फिल्म एक काल्पनिक घटना पर आधारित है। इसके साथ साथ पैरानॉर्मल चीजों के अनुभव को भी फिल्माया गया है। फिल्म में मीता वशिष्ठ, Rajesh Jais, Saurabh Goyal, Pallavi Ajay और Yaaneea Bharadwaj अभिनय करते नजर आएंगें।
देखें यह वीडियो: बॉलीवूड की चटपटी खबरें आंटी और खबरी के साथ
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4