समय के साथ हॉकी से उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. ओलंपिक के बाद अब हॉकी प्रमियों का लगाव हॉकी से ज्यादा बढ़ गया है. तभी सीनियर पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका ओडिशा अब जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. इस बात की पुष्टी खुद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दी है.
बता दें कि ये टूर्नामेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम खेला जाएगा. खास बात आपको बता दें कि इससे पहले जब 2018 में ओडिशा ने सीनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तो इसी स्टेडियम मैच खेला गया था.
आपकों ये भी बतातें चलें कि इस बार ओडिशा और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी. लेकिन राष्ट्रीय टीम का टाइटल प्रायोजक होने की वजह से ओडिशा को ज्यादा तरजीह दी गई और ओडिशा को एक बार फिर से मेजबानी करने का मौका दिया गया.
ट्रॉफी जीतने के लिए ये टीमें उतरेंगी
अगर टीमों की बात करें तो इस टाइटल प्रायोजक होने हॉकी के मैदान में ट्रॉफी जीतने के लिए उतरेंगी. टीमों की बात करें तो भारत के साथ –साथ कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली और अर्जेंटीना जैसे देशों की टीमें शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के कारण अपना नाम वापस ले लिया है. अगर जीत की बात करें तो भारत ने 2016 में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था. इसके अलावा 2018 में सीनियर वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. साथ ही FIL वर्ल्ड लीग 2017 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2014 पर भारत का कब्जा है.
Happy to announce that #KalingaStadium, #Bhubaneswar will be hosting the FIH Junior Men's Hockey World Cup from 24th November to 5th December, 2021. As the reigning champions, our team will take advantage of the home ground and emerge victorious again. Best wishes to the team. pic.twitter.com/9s6ekxXuui
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 23, 2021
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी जानकारी
इस आयोजन को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि महामारी के बीच ऐसे टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी के लिए समय बहुत कम है. लेकिन चूंकि देश की प्रतिष्ठा का सवाल है तो हमने हामी भर दी. साथ ही कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर फिर खिताब जीतेगी. साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया.
Over the last decade, we have been working closely with @TheHockeyIndia for the development of hockey. All these efforts have led to the historic success for both Women and Men hockey teams at #TokyoOlympics. #Odisha will continue to be a part of this journey of Indian hockey. pic.twitter.com/IP2jP4isMp
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 23, 2021
ये भी पढ़ें: केकेआर की मुंबई पर शानदार जीत, अंक तालिका में नंबर-4 पर पहुंची
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4