Ola कंपनी अपनी कैब सर्विस के लिए देशभर में काफी प्रसिद्ध है. तो अब कंपनी अपनी नई Ola Scooter लॉन्च करने के विचार में है. फिलहाल Ola Scooter की टेस्ट-राइड देश के चुनिंदा शहरों में शुरू हो गई है. दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरू में टेस्ट ड्राइव कैंप भी लगे हैं. तभी चारों शहर से कस्टमर अपना रिव्यु भी दे रहे हैं. Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कुछ वीडियों को अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है.
देखें ये वीडियो: Most Famous and Tastiest Frankie of Ahmedabad
Ola Scooter की टेस्ट ड्राइव अभी दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरू में शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि लॉन्च से लेकर बुकिंग तक ओला के Electric Scooter को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसकी टेस्ट राइड के लिए कैंपों पर लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है.
आखिर क्या हुआ जो भाविश को ‘अब रुलाओगे क्या?’ बोलना पड़ा
Ab rulaoge kya!! ❤️❤️ pic.twitter.com/2mrhptKmad
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021
दरअसल टेस्ट ड्राइव के बाद लोगों ने Ola Scooter को काफी अच्छे रिव्यु दिए है. उन्ही में से एक रिव्यु वीडियो को भाविश ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘अब रुलाओगे क्या?’ आपको बता दें कि वीडियो मेसेज दिल्ली-एनसीआर के लिए बनाए गए टेस्ट ड्राइव कैंप का है जिसमें कस्टमर ने Ola Scooter को बेहद शानदार बताया है. कस्टमर ने कहा है कि स्कूटर का पिकअप, रेंज और स्पीड़ बेहद ही शानदार है और अगर आपको ई-व्हीकल लेनी है तो सोचिए मत और ये Ola Scooter ले ही लीजिए. कस्टमर ने स्कूटर के फीचर्स को भी शानदार बताया हैं. तब स्कूटर की इतनी तारीफ सुन भाविश ने लिख दिया कि ‘अब रुलाओगे क्या?’
Ahmedabad: Made in India for the world! pic.twitter.com/CGesabMJ8A
— Bhavish Aggarwal (@bhash) November 12, 2021
इतना ही नहीं लेकिन Ola Scooter को कोलकाता और अहमदाबाद शहर से भी काफी पॉजिटिव रिव्यु मिले हैं. अहमदाबाद और कोलकाता से आए कस्टमर के वीडियो भी भाविश ने अपने ट्विटर पर शेयर कर खुशी जताई हैं.
ये भी पढ़ें: क्या अब इंस्टाग्राम का उपयोग करने के लिए भरने पडेंगे पैसे?
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4