जैतून का तेल आपने अक्सर अपने किचन में इस्तेमाल करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैतून का तेल इसके बाहर भी कई तरह से इस्तेमाल होता है. ब्यूटी रुटीन में भी जैतून के तेल का कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. जैतून का तेल डिशेज के साथ-साथ सलाद के स्वाद को भी दोगुना करता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जैतून का तेल किचन के बाहर और किस-किस काम आता है.
लेदर के फर्नीचर से हटाता है खरोंच
घर में मौजूद लेदर के फर्नीचर पर कई बार खरोंच आ जाती है. इसके लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक सूती कपड़ा लेकर उसे जैतून के तेल में डुबोएं और खरोंच वाली जगह पर रगड़ें. ये लेदर के फर्नीचर से खरोंच गायब करने में मदद करता है.
लेबल हटाने में करता है मदद
कांच की बोतलों और कई दूसरी चीजों पर भी लेबल लगे आते हैं इन्हें हटाने के लिए भी आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक टिशू को जैतून के तेल में भिगोकर इसे लेबल पर थोड़ी देर लगाकर छोड़ दें. ऐसे लेबल एकदम निकल जाएगा.
पेंट भी होता है साफ
वहीं अगर आप पेटिंग करने के शौकीन हैं तो ये मजेदार तो है लेकिन उतना ही मेसी भी है. पेंटिंग करते समय कई बार पेंट हमारे बालों और स्किन पर लग जाता है. ऐसे में बाल और स्किन पर लगे इस पेंट को हटाने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकते है. इसके लिए अफेक्टेड पर जैतून का तेल 5 मिनट लगा छोड़ दें और इसके बाद इसे साबुन से अच्छी तरह धो लें.
ये भी पढ़ें: कोहनी और घुटने के कालेपन से हैं परेशान तो छुटकारा दिलाएंगे ये 3 उपाय
इसके अलावा लकड़ी के फर्श और टेबल पर भी आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए वुड पर जैतून का तेल लगाकर अच्छे से रगड़ें. ये चमक तो लाएगा ही साथ लकड़ी की नैचुरल नमी प्रदान करने में भी मदद करेगा.
स्क्वीकी दरवाजे
कई बार घर के दरवाजे स्क्वीकी हो जाते हैं तो इसके लिए भी आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए जैतून के तेल की कुछ बूंदे दरवाजे पर डालें और इसके बाद स्क्वीकी दरवाजा ठीक हो जाएगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4