Omicron Cases in india: कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनियाभर के साथ भारत की चिंता भी बढ़ा दी है। पिछले 2 दिन से देश में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट के केस सामने आ रहे है। पहले कर्नाटक में एक साथ दो लोग ओमीक्रॉन संक्रमित पाए गए। उसके बाद शनिवार को पहले गुजरात में फिर देर शाम महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Cases in india) के केस सामने आए है। मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली इलाके में 33 साल का शख्स ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। यह शख्स करीब 10 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका से भारत आया था।
कई लोगों के संपर्क में आया ओमीक्रॉन संक्रमित शख्स:
बता दें जिस शख्स को ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया है। वो 24 नवंबर को अफ्रीका के केपटाउन शहर से दुबई होते हुए दिल्ली पहुंचा था। फिर दिल्ली से वो मुंबई पहुंचा था। वो इस दौरान करीब 35 लोगों के संपर्क में आया। जिनका पता लगाकर उनका टेस्ट किया गया, सभी का टेस्ट नेगेटिव आया है। 33 वर्षीय इस शख्स ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है।
राज्य सरकार अलर्ट मोड पर:
बता दें कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला था। अब प्रदेश में ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला केस सामने आने के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को अहम बैठक बुलाई है। इसमें कोरोना के इस नए वेरिएंट को रोकने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। रविवार यानी आज होने वाली इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे कुछ बड़ा कदम उठा सकते है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने महाराष्ट्र की जनता से घबराने की बजाए कोरोना नियमों को पालन करने की अपील की है।
देश में ओमीक्रॉन के 4 केस:
देश पर ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को महाराष्ट्र और गुजरात में मामले सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है। कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र और गुजरात के केस मिलाकर अब देश में चार ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं अभी अन्य राज्यों से भी संदिग्ध लोगों की जांच जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रखे है।
ये भी पढ़ें: भारत में Omicron Variant की दस्तक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की 2 मामलों की पुष्टि
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4