Omicron Coronavirus Updates: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से ज्यादातर देशों की चिंता बढ़ी हुई है। लेकिन इससे जुड़ी एक बेहद अच्छी खबर भी सामने आ रही है। कुछ दिन पहले राजस्थान के जयपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के एक साथ 9 मामले सामने आए थे। राहत की बात ये है कि अब सभी 9 लोग कोरोना नेगेटिव आ चुके हैं। इन सभी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके अभी होम आइसोलेशन में रखा है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Omicron Coronavirus Updates) के मरीजों की संख्या काफी इजाफा हुआ है।
आरयूएचएस भर्ती थे सभी मरीज:
बता दें राजस्थान के जयपुर स्थित डेडिकेटेड कोविड सेंटर RUHS में कोरोना के मरीजों का इलाज होता है। इसी हॉस्पिटल में इन सभी मरीजों को भर्ती कराया गया है। जहां ओमिक्रोन से संक्रमित 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन सभी को आरयूएचएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ सुखद खबर है कि सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। चिकित्सकों ने उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है।
ओमीक्रॉन का बढ़ रहा है खतरा!
दुनिया के साथ देश में भी अब ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। WHO के अनुसार ओमीक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कई गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। अभी तक देश में कुल 30 से ज्यादा केस आ चुके हैं। जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 7 नए केस आए। राजस्थान में इन मरीजों के स्वस्थ होने से कहीं ना कहीं एक अच्छी खबर है।
राजस्थान में फिर बढ़ रहा है कोरोना का कहर:
बता दें पिछले कुछ दिनों पहले जहां सिर्फ प्रदेश के एक-दो जिलों में कोरोना के एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर पांच जिलों तक पहुंच गया है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। अब प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा भी 250 के पार पहुंच गया है। 12 दिसंबर को कांग्रेस की जयपुर में बड़ी सभा होने जा रही है। इससे भी कोरोना का ग्राफ तेज़ी से बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की एंट्री, देश में चौथा केस
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4