Omicron in West Bengal: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने चिंता और बढ़ा दी है। बुधवार को पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के इस नए वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन (Omicron in West Bengal) का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी लौटे एक 7 साल का बच्चे में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। लेकिन राहत की बात यह है कि बच्चे के माता-पिता निगेटिव पाए गए है।
अबू धाबी से हैदराबाद फिर मुर्शिदाबाद आया था यह परिवार:
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। यहां एक परिवार जो अबू धाबी से हैदराबाद फिर मुर्शिदाबाद आया था। उनकी जांच में बच्चे की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। लेकिन वहीं इसके माता-पिता में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
महाराष्ट्र-राजस्थान में सबसे ज्यादा खतरा!
बता दें देश में इस समय ‘ओमिक्रॉन’ का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र और राजस्थान पर दिखाई दे रहा है। अगर अब तक के मामलों में की बात करें तो भी इन दोनों राज्यों के हालात बेहद चिंताजनक है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कुल 28 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर दिल्ली है।
तेलंगाना में दो लोग ओमिक्रॉन पॉज़िटिव:
बता दें भारत में ओमिक्रॉन लगातार पांव पसार रहा है। केरल के बाद गुजरात फिर महाराष्ट्र में मामले सामने आए। लेकिन इसके बाद राजस्थान में एक साथ 9 मामलों ने देश में हड़कंप मचा दिया। अब धीरे-धीरे ओमीक्रॉन अन्य राज्यों में भी फ़ैल रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में बच्चे के ओमीक्रॉन की पुष्टि से चिंता अधिक बढ़ गई है। क्योंकि देश में अभी बच्चों के वैक्सीन ही नहीं लगी है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान: मंत्रीजी के बेटे के रिसेप्शन में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App