Omicron Update India: भारत सहित दुनियाभर में ओमीक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा तेज़ी से फैल रहे कोरोना के इस वेरिएंट से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने (Omicron Update India) आ रही है। ओमीक्रॉन के अभी तक जो मामले सामने आए हैं उसमें से अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण सामने आए है। जबकि कोरोना के नए वैरिएंट के 653 मामलों में से अब तक कुल 186 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। लेकिन शुरूआती आंकड़ों के आधार पर कोरोना के इस वेरिएंट को हल्के में लेना परेशानी का सबब भी बन सकता है।
देश में ओमीक्रॉन के 653 मामले:
मंगलवार सुबह तक कोरोना के नए वेरिएंट के कुल मामले देश में 653 तक पहुंच गए है। रोजाना देश में कहीं ना कहीं ओमीक्रॉन के मामले सामने आ रहे है। कोरोना के इस वेरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र और 165 मामले दिल्ली में सामने आए हैं।
Congratulations India 🇮🇳
Further strengthening the fight against COVID-19, CDSCO, @MoHFW_INDIA has given 3 approvals in a single day for:
– CORBEVAX vaccine
– COVOVAX vaccine
– Anti-viral drug MolnupiravirFor restricted use in emergency situation. (1/5)
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
कोरोना की दो और वैक्सीन को मिली मंजूरी:
देश की मोदी सरकार ने कोरोना के बचाव के लिए रिकॉर्ड स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू करके एक साल से कम समय में करीब 140 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया है। भारत के अलावा इतने रिकॉर्ड स्तर पर किसी भी देश ने टीकाकरण अभियान नहीं चलाया है। भारत में कोरोना की दो और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई हैं। इनके नाम हैं-कोर्बीवैक्स और कोवोवैक्स। अभी इनका इस्तेमाल सिर्फ आपात स्थिति में करने की इजाजत होगी।
ओमीक्रॉन के कहां कितने मामले…
महाराष्ट्र (167) दिल्ली (165) गुजरात (73), तेलंगाना(55), केरल (57), तमिलनाडु (34), कर्नाटक (38), राजस्थान (46), हरियाणा (12), मध्यप्रदेश (9), ओडिशा (8), आंध्र प्रदेश (6), प. बंगाल (6), जम्मू-कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2), गोवा (1) चंडीगढ़ (3), लद्दाख(1), उत्तराखंड (4), हिमाचल(1) और मणिपुर (1) में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़े: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बजा ‘आप’ का डंका, भाजपा-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4