कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर(Omicron Variant Update) लगातार बढ़ता जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट की पहचान होने के बाद से यह दुनिया के कई मुल्कों में फैलने लगा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब 23 देशों तक कोरोना का नया वैरिएंट पहुंच चुका है. जहां तक भारत की बात है तो यहां अभी नए वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रभावित देशों से आने वाले लोगों संक्रमित जरूर मिले हैं.
एयरपोर्ट पर की जा रही यात्रियों की टेस्टिंग
दिल्ली, मुंबई समेत कई एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट(Corona Testing) की सुविधा बढ़ा दी गई है, साथ ही अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी दिल्ली में स्थित लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट से कुल 6 मरीजों को अस्पताल में रेफर किया गया है, जिनमें से चार मरीजों की जांच आरटी-पीसीआर के जरिए की गई, जबकि दो संदिग्ध हैं.
एयरपोर्ट से कुल 6 मरीज़ अस्पताल में रेफर हुए हैं, इनमें से 4 RT-PCR पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं। हमने दोबारा उनका RT-PCR सैंपल लिया है और हम उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी करेंगे: डाॅ.सुरेश कुमार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल(LNJP) के एमडी, दिल्ली (1.12.21) #OmicronVariant pic.twitter.com/l0DDENzEXg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2021
जीनोम सिक्वेंसिंग से मिलेगी नए वैरिएंट की जानकारी
डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि हमने दोबारा उनका आरटी-पीसीआर सैंपल लिया है, जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि कहीं नए वैरिएंट का असर तो नहीं है. वहीं इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों में जो हाई रिस्क वाले देशों से लोग आए हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाकर कोरोना जांच की जा रही है, जिनमें से पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की ख़बर सामने आई थी.
3476 में से 6 यात्री संक्रमित
पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर की शाम चार बजे तक हाई रिस्क वाले देशों से 11 अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने अलग-अलग एयरपोर्ट पर पहुंची. जिसमें सवार कुल 3476 यात्रियों में से 6 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए. जिन्हें क्वांरटीन किया गया है.
South Africa returnee is US' first confirmed case of #Omicron coronavirus variant in California, says Dr Anthony Fauci, Chief Medical Advisor to US President
"The individual was fully vaccinated & experienced mild symptoms which are improving at this point," Dr Fauci says pic.twitter.com/a88tpUQ8kC
— ANI (@ANI) December 1, 2021
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में साउथ अफ्रीका से आए दो लोग संक्रमित, ओडिशा में एक ही स्कूल की 25 छात्राएं कोरोना संक्रमित
अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला केस
इसके अलावा अमेरिका में ओमिक्रॉन(Omicron) का पहला केस सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फौसी ने जानकारी दी है कि कैलिफोर्निया से लौटे एक व्यक्ति में इसके लक्षण देखने को मिले हैं. जानकारी की बात ये है वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुका था. उससे पहले सऊदी अरब में अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति में नए वैरिएंट का कहर देखने को मिला था. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की संज्ञा दी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4