Omicron Variant Updates: पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का पता चला था। उसके बाद से अब तक यह वेरिएंट 59 देशों के लोगों को अपनी जद में ले चुका है। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी अब ओमीक्रॉन (Omicron Variant Updates) की जांच की जा रही है। उनकी जगह पर अफ्रीका की बागडोर उप राष्ट्रपति डेविड माबुज़ा को सौंपी गई हैं।
राष्ट्रपति रामाफोस का हो चुका है वैक्सीनेशन:
बता दें दक्षिण अफ्रीका में पहली बार मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से पूरी दुनिया इस वक्त दहशत में है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार यह वेरिएंट काफी तेज़ी से दुनिया में फ़ैल सकता है। इस समय अफ्रीकी राज्यों में ओमीक्रॉन ने जमकर कहर बरपा रखा है। पिछले कुछ दिनों से अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोस अफ्रीकी राज्यों के दौरे पर थे। पहले 8 दिसंबर को जोहानसबर्ग लौटने पर सिरिल रामाफोसा की कोरोना जांच की गई जो निगेटिव आई। लेकिन अब उनके कोरोना के हल्के लक्षण नज़र आए तो फिर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। अभी उनको आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कई दिनों पहले ही अपना वैक्सीनेशन पूर्ण करवा लिया था।
ब्रिटेन में कोरोना के मामले हुए दोगुने:
बता दें अभी ओमीक्रॉन को लेकर दुनिया अंधेरे में है। करीब दो सप्ताह से ज्यादा समय के बावजूद डॉक्टर-वैज्ञानिक इसके प्रभाव को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाए है। वहीं कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना मामलों में दोगुनी वृद्धि देखने को मिली है। कई लैब रिसर्च की शुरुआती स्टडीज के अनुसार ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। यह वैक्सीन लगवा चुके लोगों पर भी अपना प्रभाव दिखा रहा है।
जयपुर में चार ओमीक्रॉन के नए मामले:
ओमीक्रॉन के मामले देश में भी काफी तेज़ी से बढ़ रहे है। सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ओमीक्रॉन के चार नए मामले सामने आने से चिकित्सा विभाग में फिर हड़कंप मच गया है। हाल ही में कोरोना के इस नए वेरिएंट के जयपुर में 9 मामले सामने आए थे। इसमें राहत की बात यह थी कि उन सब कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। देश में ओमीक्रॉन के कुल मामलों का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: ओमीक्रॉन को लेकर WHO ने बताया बड़ा खतरा!, बच्चों के लिए हो सकता है घातक
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4