Omicron Yellow Alert Delhi: देश में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के केस सामने आ रहे हैं। अब तक महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रॉन के सर्वाधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इसको देखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने येलो अलर्ट (Omicron Yellow Alert Delhi) जारी करते हुए कई बंदिशों का ऐलान किया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए है। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (GRAP) को लागू कर दिया गया है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस | LIVE https://t.co/BFIs9ERcQi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2021
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तैयार किया था GRAP:
कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जुलाई में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (GRAP) तैयार किया था। इसके अंतर्गत दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा, कब क्या बंद रहेगा और कब क्या खुलेगा, इसे लेकर चीजें निर्धारित की गई थी।
कोरोना पाबंदियों को और सख्त किया:
– दिल्ली मेट्रो बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेगी।
– नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू होगा।
– दुकानें ऑड-इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
– स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे।
– रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
– सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
– स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।
– शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
ओमीक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं: सीएम केजरीवाल
मंगलवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कई बंदिशों का ऐलान करते हुए कहा कि ”ओमीक्रॉन के बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा ”अभी तक जितने भी मामले सामने आए उसमें ज्यादातार बिना लक्षण और कम लक्षण वाले मरीज है। इससे इस बार कोरोना के इस नए वेरिएंट से डरने की बात नहीं है लेकिन सावधान रहने की आवश्यकता है।” बाजार में जाते समय मास्क जरूर लगाए दिल्ली सरकार नहीं चाहती है किसी के भी परिवार में कोरोना आए।”
इसे भी पढ़े: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बजा ‘आप’ का डंका, भाजपा-कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4