प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अब एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने बुधवार (24 नवंबर) को यह घोषणा की है कि दिल्ली शहर में 27 नवंबर से सिर्फ CNG और E-Vehicles को आने की इजाजत है. हालांकि, बाकि सभी व्हीकल का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश निषेध है.
प्रदूषण पर बैठक के बाद बड़ा फैसला:
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में सुधार को देखते हुए, शैक्षणिक संस्थान 29 नवंबर '21 से फिर से खुलेंगे'
29 नवंबर से फिर से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, अधिकारियों ने यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी।
-पर्यावरण मंत्री @AapKaGopalRai pic.twitter.com/R5Cx0ftskF
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 24, 2021
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 24 नवंबर को प्रदूषण पर हुई बैठक में यह फैसले लिए हैं. “हमने 27 नवंबर से दिल्ली में सभी CNG, इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है. अन्य सभी वाहनों के प्रवेश पर 3 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा”, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा.
देखें ये वीडियो: 2022 तक इन लोगों को फ्री मिलेगा राशन
आपको बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 18 नवंबर को, 21 नवंबर तक अन्य राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों (आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.
We have decided to allow the entry of all CNG, electric vehicles into Delhi from 27th November. The entry of all other vehicles to remain banned till 3rd December: Delhi Environment minister Gopal Rai
— ANI (@ANI) November 24, 2021
इसके अलावा, दिल्ली सरकार के कार्यालय जिन्होंने वर्क फ्रॉम होम को अपनाया, 29 नवंबर से सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा. “दिल्ली सरकार के कार्यालयों का ऑफिस आकर कामकाज भी 29 नवंबर से फिर से शुरू होगा. हम उन्हें सलाह देते हैं कि आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. विशेष बस सेवा उन कॉलोनियों से शुरू की जाएगी जहां दिल्ली सरकार के सबसे अधिक कर्मचारी रहते हैं. ” साथ ही दिल्ली में शैक्षणिक संस्थान भी 29 नवंबर से फिर से खुलेंगे.
Only CNG, electric vehicles allowed to enter Delhi from Nov 27, rest banned till Dec 3: Environment Minister Gopal Rai
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2021
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 नवंबर को ‘प्रदूषण लॉकडाउन’ की घोषणा की थी, जिसके तहत स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया था. इससे पहले 21 नवंबर को शिक्षा निदेशालय ने कहा था, “दिल्ली के सभी स्कूल अगले आदेश तक शारीरिक कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे, ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी.”
ये भी पढ़ें: क्या Mukesh Ambani को पीछे छोड़ कर Gautam Adani बन चुके हैं एशिया के सबसे अमीर शख्स?
दिल्ली सरकार ने एयर क्वालिटी में सुधार के मद्देनजर सोमवार को कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया था. बता दें कि समग्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 280 रहा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4