Osmania Hospital Hyderabad: देश में अपनी मांगो के लिए लोगों द्वारा प्रदर्शन करना आम बात है। पिछले करीब एक साल से देश के किसान अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन आज हम आपको डॉक्टरों द्वारा किए गए एक ऐसे प्रदर्शन के बारें बताएंगे जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। डॉक्टरों की हड़ताल (Osmania Hospital Hyderabad) और काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन बाइक के हेलमेट पहनकर विरोध ज़ाहिर करने के बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना या देखा होगा।
डॉक्टरों ने किया बाइक का हेलमेट पहनकर विरोध ज़ाहिर:
बता दें ये मामला हैदराबाद में सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया जनरल अस्पताल में देखने को मिला है। हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों का एक समूह मंगलवार को हेलमेट पहनकर अपनी ड्यूटी करता दिखाई दिया। जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। आखिर इस तरह की विरोध प्रदर्शन की घटना देश में पहले कभी सामने आई।
जूनियर डॉक्टरों का ये अनोखा प्रोटेस्ट अस्पताल में एक डॉक्टर के घायल होने के बाद शुरू हुआ। दरअसल एक जूनियर डॉक्टर के सिर पर अचानक पंखा गिर गया जिससे डॉक्टर घायल हो गया। घायल डॉक्टर का अभी इलाज चल रहा है।
100 साल पुरानी बताई जा रही है हॉस्पिटल की बिल्डिंग:
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शहर का सबसे पुराना हॉस्पिटल है जिसका भवन अब जर्जर स्थिति में आ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के उस्मानिया जनरल हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों ने डर्मेटोलॉजी विभाग में एक डॉक्टर पर सीलिंग फैन गिरने के बाद ड्यूटी पर हेलमेट पहन कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मौन विरोध भी किया और अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इसको लेकर कुछ जूनियर डॉक्टरों ने हॉस्पिटल में बाइक के हेलमेट पहनकर अपनी ड्यूटी करते हुए दिखाई दिए। जूनियर डॉक्टरों ने इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिए अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए मौन विरोध प्रदर्शन भी किया। इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा अब पुरे देश में हो रही है।
ये भी पढ़ें: अब देश की सड़कों पर दिखेगी BH सीरीज की नंबर प्लेट, जानिए कैसे होगा ये रजिस्ट्रेशन
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4