प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड टूट गए. आज टीकाकरण को लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 9 घंटे में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (Over 2 Crore Vaccination) लगाई गई है. देर रात तक टीकाकरण का कुल आंकड़ा स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर 17 सितंबर को कुल कितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, लेकिन इतना स्पष्ट है कि सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं.
बता दें कि शुक्रवार सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 77 करोड़ 24 लाख 25 हजार 744 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो ये आंकड़ा 63.97 लाख का है. मतलब 16 सितंबर को 63 लाख 97 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई, वहीं 17 सितंबर को ये आंकड़ा दो करोड़ (Over 2 Crore Vaccination) को पार कर चुका है.
𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬, 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 🇮🇳
India achieves yet another grand feat by administering more than 2.0 crore vaccine doses in less than 9 hours.#LargestVaccinationDrive #VaccineSeva #We4Vaccine pic.twitter.com/Z69kmTGF0Q
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) September 17, 2021
इस महीने हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
इससे पहले अगस्त के महीने में और शुरुआती सितंबर में 1 करोड़ का आंकड़ा कई दिन पार हुआ है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब दो करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन 24 घंटे में हुआ. इससे पहले बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था.
#VaccineSeva को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है।
Well done India! pic.twitter.com/P94vXMN4Ow
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
बीजेपी का सेवा एवं समर्पण अभियान
बता दें कि रिकॉर्ड टीकाकरण के अलावा बीजेपी सेवा एवं समर्पण अभियान चला रही है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात की बात करें तो यहां भी अलग-अलग शहरों में पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन को लेकर खास तैयारियां की गई है. भारत माता मंदिर में 71 हजार दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: आजाद भारत में जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के ‘शून्य’ से ‘शिखर’ तक का सफर
गिफ्ट्स की की जा रही नीलामी
वहीं 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पीएम मोदी को मिलने वाले गिफ्ट्स की नीलामी भी की जा रही है. जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एलवाई के रैकेट्स की बोली 10 करोड़ रुपये लगाई गई है, वहीं नीरज चोपड़ा के जैवलिन की बोली 1 करोड़ के पार दिख रही है. हालांकि समय-समय पर अपडेट जारी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4