इन दिनों ऑक्सीडाइज्ड जूलरी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. गर्ल्स हर लुक के साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को कैरी करती हुई नजर आती हैं. ऑक्सीडाइज्ड जलूरी आपको गर्लिश लुक देने के साथ-साथ आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी बढ़ाता है. आज के समय में हर लड़की के पास आपको किसी ना किसी तरह की ऑक्सीडाइज्ड जूलरी मिल ही जाएगी और सिर्फ आम गर्ल्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी ऑक्सीडाइज्ड जूलरी का इस्तेमाल करती हैं. ये आपको ट्रेंडी लुक देने के साथ-साथ आपको विंटेज लुक भी देता है. लेकिन आप में से बहुत से लोगों को ये नहीं पता होगा कि इसकी देखभाल कैसे करनी है. इसकी देखभाल करना बहुत जरुरी होता है. नहीं तो ये वक्त के साथ काली पड़ने लगती है. हालांकि ये बात और है कि इसमें पहले से ही थोड़ा कालापन होता है लेकिन जरुरत से ज्यादा काला होने पर इसका लुक चला जाता है.
ऐसे रखें ऑक्सीडाइज्ड जूलरी का ख्याल
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको ऑक्सीडाइज्ड जूलरी लेते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. अक्सर हम पैसे बचाने के चक्कर में सस्ती चीजें खरीद लेते हैं. लेकिन ऑक्सीडाइज्ड जूलरी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे किसी अच्छी दुकान से ही खरीदें क्योंकि सस्ती जूलरी वजन में हैवी होती है. लेकिन अच्छी दुकान से खरीदी गई जूलरी आपको दिखने में हैवी जरुर लगती है लेकिन पहनने में ये लाइवेटेड और काफी कंफर्टेबल होती है.
ये भी पढ़ें: Micellar Water स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल
क्वालिटी करें टेस्ट
किसी भी दूसरी जूलरी की तरह ऑक्सीडाइज्ड जूलरी को खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी टेस्ट करना जरुरी होता है. खरीदने से पहले इस बात का भी ध्यान रखने की जरुरत है कि जूलरी को बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया गया है. अगर जूलरी की क्वालिटी खराब है तो आपकी स्किन में एलर्जी हो सकती है. इसलिए जूलरी खरीदते समय इसकी वारंटी और गारंटी का ध्यान रखें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4