किसानों के प्रदर्शन के बाद अब हरियाणा सरकार ने 3 अक्टूबर से धान की खरीद (Paddy Procurement) करने का फैसला लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की और फिर ये फैसला लिया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी है कि दिल्ली में केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात के बाद हरियाणा में धान की फसल की खरीद (Paddy Procurement) 3 अकटूबर 2021 से शुरू करने का फैसला लिया गया है. उससे पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा में धान की खरीद (Paddy Procurement) जल्द शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
आज कृषि भवन में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी के नेतृत्व में धान की खरीद को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मिला। 3 अक्टूबर से हरियाणा एवं पंजाब में धान की खरीद शुरू हो रही है। मा. PM श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए सदैव तत्पर है। pic.twitter.com/ELWVbRl2r5
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) October 2, 2021
बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि पंजाब और हरियाणा में धान की फसल के पकने में हुई देरी को देखते हुए दोनों राज्यों में धान की खरीद (Paddy Procurement) को स्थगित किया गया है. एमएसपी पर धान की खरीद 11 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने इसे किसानों की जीत करार दिया है.
भारत सरकार ने पंजाब व हरियाणा मे किसानों द्वारा धान खरीद के लिए किए जा रहे आन्दोलन को देखते हुए कल से धान खरीदी का फैसला लिया है यह संघर्ष की जीत है भारत सरकार से माँग है कि बारिश को दृष्टिगत रखते हुए धान खरीदी मे नमी के नियम को शिथिल करते हुए किसानों को राहत दी जाएं । @ANI
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) October 2, 2021
ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार, कहा- किसान आंदोलन ने शहर का गला घोंट दिया है
किसानों ने की बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश
इस बात का ऐलान होते ही किसानों ने 2 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. प्रदर्शन के दौरान जहां पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया तो वहीं किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.
किसानों के संघर्ष की बड़ी जीत, सरकार ने धान की खरीद को 10 दिन टालने के फैसले को वापिस लिया। मेरी सरकार से अपील है कि अब तीनों काले क़ानूनों को भी जल्द वापिस लें और MSP की गारंटी दें। https://t.co/SUJQnHYSqV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2021
दिल्ली सीएम ने बताया किसानों की जीत
3 अक्टूबर से धान की खरीद के फैसले को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों की जीत करार दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि ये किसानों की जीत है, इसी तरह सरकार तीनों कृषि कानूनों को भी वापस ले. बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान बीते दस महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, कई दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है, जिसे लेकर किसानों में आक्रोश है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4