Pak vs Australia SemiFinal: टी-20 में गुरूवार को पाकिस्तान का विजय रथ कंगारुओं ने रोक दिया। दुबई के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपना इतिहास बरक़रार रखा। इस मुकाबले (Pak vs Australia SemiFinal) में पाक को 5 विकेट से बुरी तरह से हराते हुए फाइनलमें जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कीवी टीम से सामना होगा। वहीं इस साल विश्वकप में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की लगातार 5 जीत के बाद एक हार ने टूर्नामेंट से ही बाहर करवा दिया।
Cometh the hour, cometh the man 🇦🇺#T20WorldCup pic.twitter.com/0k3nnmLBmg
— ICC (@ICC) November 11, 2021
वार्नर-वेड के तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तान:
इस मैच में जीत का श्रेय डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड को जाता है। दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की बेरहमी से कुटाई करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। पहले वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 49 रन बनाए। लेकिन असली तूफ़ान तो वेड के आने के बाद आया। वेड ने पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ शाहिन अफरीदी की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर टीम को फाइनल में जगह दिलाई। इसके अलावा ऑलराउंडर स्टोइनिस ने भी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की।
शादाब खान ने करवाई थी पाकिस्तान की वापसी:
इस टूर्नामेंट में लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। यह पहला ही मैच था जब पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी की थी। जिससे उसको हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने इस मैच में भी शुरुआत में खूब कहर बरपाया। लेकिन वार्नर, स्टोइनिस और वेड ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए इस मैच में शादाब खान सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की। शादाब ने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
मैथ्यू वेड ने उड़ा दिए अफरीदी के होश:
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। यह सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से मैच निकलता दिखाई दे रहा था। लेकिन उसके बाद वेड और स्टोइनिस की जोड़ी ने कमाल कर दिया। मैथ्यू वेड ने इस मैच में जो किया उसे ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे। वेड ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के लगाए। स्टोइनिस ने 31 गेंद पर 40 रन बनाए, अपनी पारी में स्टोइनिस ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी मात, टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4