पाकिस्तान आए दिन कोई न कोई ऐसी नापाक हरकत करता है, जिसकी हर ओर आलोचना होती है, लेकिन फिर भी वो अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता. बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पाकिस्तानी मरीन ने भारतीय सीमा में स्थित नाव पर गोलीबारी (Pakistan Marines Firing) कर दी.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी मरीन की ओर से की गई फायरिंग में एक मछुआरे की मौत (Fisherman Killed) हो गई, जबकि एक मछुआरा घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी भी सामने आई है कि पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
गुजरात के द्वारका का है पूरा मामला
पूरा मामला गुजरात के द्वारका के नजदीकी समुद्री किनारे का है. देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शनिवार शाम 4 बजे पाकिस्तानी मैरिटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के जवानों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें महाराष्ट्र का रहने वाला मछुआरा मारा गया. मछली पकड़ने वाली नाव जलपरी पर कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हुई और एक घायल हो गया.
Image Courtesy: Google.com
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक पोरबंदर नवी पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से ऐसी नापाक हरकत की गई हो बल्कि इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार ऐसा कर चुका है. बीते साल भी पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था, तब उसने दो नाव भी पकड़े थे, जिसे बाद में भारत लाया गया.
ये भी पढ़ें: वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन बने पश्चिमी नौसेना कमान के नए चीफ ऑफ स्टाफ
समुद्री सीमा पार करने का आरोप
जानकारी की बात ये है कि हमेशा ऐसा होता आया है कि समुद्री सीमा पार करने के आरोप में मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया जाता है, समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में अभी भी कई मछुआरे जेल में है, जिनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4