Pakistani Actress Ayeza Khan: बॉलीवुड की चांदनी यानी अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी दीवानगी आज भी वैसी है जैसे पहले थी। भारत के साथ पाकिस्तान में भी उनके अभिनय की चर्चा हमेशा से ही होती रही है। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी अदाकारा श्रीदेवी के लुक को रीक्रिएट करती नज़र आ रही है। जी हां, पाकिस्तानी अभिनेत्री आयजा खान (Pakistani Actress Ayeza Khan) ने बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के चांदनी फिल्म के लुक को रीक्रिएट किया है। इस लुक में अभिनेत्री ने श्रीदेवी की तरह दिखने की पूरी कोशिश की है।
मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में थी श्रीदेवी: आयजा
आयजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया ही जिसमे वह चांदनी फिल्म के लता मंगेशकर के मशहूर गाने “मेरे हाथो में नौ नौ चूड़ियां” गाने पर थिरकती नज़र आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “अप नेक्स्ट गीती की शादी… क्या आप तैयार हैं?
आपको बता दें कि ‘गीती’ आयजा के शो के कैरेक्टर का नाम है जिसमे वह एक टिकटॉक चलाने वाली लड़की की भूमिका अदा कर रही है। हाल ही में आयजा ने बताया था कि दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी हमेशा उनकी ‘पसंदीदा’ अभिनेत्रियों में शुमार रहेंगी। आयज़ा ने कहा था, “मेरी कई पसंदीदा अभिनेत्रियों में श्रीदेवी हमेशा शीर्ष पर हैं और हमेशा रहेंगी। यह अफ़सोस की बात है कि उन्होंने हमें इतनी जल्दी छोड़ दिया। वह एक अभिनेत्री और एक माँ के रूप में मेरे लिए एक प्रेरणा है।”
कई अभिनेत्रियों के लुक रीक्रिएट करती है आयजा:
ऐसा पहली बार नहीं है जब आयजा ने बॉलीवुड अभिनेत्री का लुक रीक्रिएट किया हो। इससे पहले कई बार पाकिस्तानी अभिनेत्री ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, नूर जहां, काजोल के लुक्स रीक्रिएट कर चुकी है । इन लुक्स में आयज़ा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के समान दिखती है। पाकिस्तान में आज भी बॉलीवुड का काफी दबदबा है।
आयजा के इंस्टाग्राम पर दस मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स:
बता दें पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा आयजा खान जो ना सिर्फ एक अदाकारा है बल्कि मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। अदाकारा आयजा के इंस्टाग्राम पर दस मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जो उन्हें सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री बनाता है। आयजा खान को भारतीय सिनेमा से खास लगाव है शायद यही वजह है कि वो आए दिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्रसिद्ध लुक्स को रीक्रिएट करती नज़र आती है।
यहाँ पढ़ें: राज कुंद्रा की पूरी कुंडली, इनके पिता थे बस कंडक्टर फिर कैसे हुए मालामाल!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4