लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर ड्रग्स वाली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. आतंकियों के लिए पनाहगाह बना पाकिस्तान अब ड्रग्स तस्करी (Pakistani Smuggler Arrested) की भी साजिश करने लगा है. सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी तस्कर (Pakistani Smuggler Arrested) को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया है.
जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की गई है. हेरोइन के साथ पाकिस्तानी तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने बताया कि 2-3 अक्टूबर की रात सुबह करीब साढ़े चार बजे जवानों ने ऑपरेशन के दौरान 6 पैकेट हेरोइन बरामद की और एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार (Pakistani Smuggler Arrested) किया.
ये राजाताल में पकड़ा गया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम काशी अली है। इसके पिता का नाम रहमत अली है। ये पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है। ये सामान एक पैकेट के अंदर था: भूपिंदर सिंह डीआईजी बीएसएफ https://t.co/r6vS9H4lvi pic.twitter.com/UxCuOg1otX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2021
भूपिंदर सिंह ने बताया कि काशी अली नाम के ड्रग्स तस्कर (Pakistani Smuggler Arrested) को राजाताल से पकड़ा गया है. इसके पिता का नाम रहमत अली है और ये पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है. अब सुरक्षाबल तस्कर से आगे की पूछताछ में जुटे हैं, बता दें कि इससे पहले गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से भी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई थी. करीब 21 हजार करोड़ रुपये कीमत की 3 हजार किलो हेरोइन बरामद की गई थी.
लगातार साजिश रच रहा पाकिस्तान
वहीं जहां तक पाकिस्तानी साजिश की बात है तो बीते महीने 23 सितंबर को उरी पार्ट-2 की प्लानिंग कर रहे आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था. सेना की ओर से चलाए गए बड़े ऑपरेशन में आतंकियों के पास से 70 हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. भारतीय सेना कई बार ये साफ कर चुकी है कि बिना पाकिस्तानी सेना की मदद के घुसपैठ नहीं हो सकती.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के उरी में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तान की साजिश नाकाम
इसके अलावा भारतीय सेना 28 सितंबर को एक पाकिस्तानी आतंकी को भी पकड़ा था. जिसका नाम अली बाबर था. सितंबर के महीने में भारतीय सेना की ओर से चलाए गए एक बड़े ऑपरेशन में 7 दिनों में 7 आतंकी मारे गए तो वहीं इनके पास से 80 हैंड ग्रेनेड, भारी मात्रा में हथियार और करेंसी बरामद की गई.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4