PIB Delhi: पारादीप पोर्ट ट्रस्ट द्वारा नया कंटेनर स्कैनर लगाकर निर्यात-आयात व्यापार को बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पहल आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, व्यापार सुगमता पहल के तहत, एक मोबाइल एक्स-रे कंटेनर स्कैनिंग प्रणाली (Mobile X-Ray Container Scanning System/MXCS) ) को पारादीप पोर्ट ट्रस्ट पर लगाया गया है। यह स्कैनर PICT Terminal के निकट लगाया गया है, स्कैनर लगाने के लिए 30 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
Under @EODB_India initiative, a Mobile X-Ray Container Scanning System has been installed by Paradeep Port near the PICT Terminal at a cost of Rs 30 crore for the purpose of reducing physical examination and dwell time of containers at the Port.
Details: https://t.co/HiwMVPHINH pic.twitter.com/9mySYWgUY4
— MIB India 🇮🇳 #AmritMahotsav (@MIB_India) September 13, 2021
स्कैनर लगाने से आयत-निर्यात प्रक्रिया बनेगी सरल (Paradeep Port Trust)
- स्कैनर लगाने से अब कंटेनरों को व्यक्ति द्वारा खुद जाकर जांचने की प्रक्रिया में कमी आयेगी
- साथ ही कंटेनरों को जमा रखने का समय भी कम होगा
- MXCS के सफल परीक्षण के बाद Atomic Energy Regulatory Board/AERB) द्वारा 27 अगस्त, 2021 को उपयोग के लिये पारादीप कस्टम्स को लाइसेंस जारी कर दिया
- स्कैनर द्वारा एक घंटे में 25 कंटेनरों की जांच की जा सकती है,
- जिससे व्यापारिक गतिविधियों के तहत अधिक सुरक्षा और बिना किसी अड़चन के कंटेनरों को रवाना किया जा सकता है
- इस सुविधा से बिना कटाई किये हुये धातु के स्क्रैप वाले कंटेनरों का आवागमन भी बंदरगाह के जरिये सुविधापूर्वक होने लगेगा,
- ताकि दूर-दराज के उद्योगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके
यहां पढ़ें: देश की140 महिलाओं ने लिया राइड कश्मीर की साइकिल रैली में हिस्सा
स्कैनर के इस्तेमाल से पारादीप बंदरगाह पर ज्यादा से ज्यादा कंटेनर आएंगें
- जो लंबे समय तक स्क्रैप के आने का इंतजार करते रहते हैं
- स्कैनर के इस्तेमाल से उम्मीद की जाती है कि पारादीप बंदरगाह पर ज्यादा से ज्यादा कंटेनर आने लगेंगे
Paradeep Port Trust:-
उल्लेखनीय है पारादीप पोर्ट ट्रस्ट निर्यात-आयात व्यापार के लिये साजो-सामान की लागत में कमी लाने का लगातार प्रयास करता रहा है। उसकी यह पहल सरकार की व्यापार सुगमता के ध्येय के अनुरूप भी है। आरसीएल, जिम इंटरनेशनल शिपिंग लाइन और श्रेयस शिपिंग जैसी जहाजरानी कंपनियां बंदरगाह से नियमित रूप से संपर्क में हैं। अन्य जहाजरानी कंपनियां भी पोर्ट द्वारा छूट की पेशकश और उन्नत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये यहां आने के लिये तैयार होंगी।
देखें यह वीडियो: विश्व की सबसे ऊंची सुरंग
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4