Parliament Update: शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा और सरकार के बीच बहस कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार सत्र शुरु होते ही कई बार संसद भवन में जमकर हंगामा देखा जा रहा है. 12 सासंदों के निलंबन के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष का रुख आमने- सामने नजर आ रहा है. राज्यसभा से निलंबित सदस्य लगातार संसद भवन के परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सत्ता पक्ष की मांग है कि सभी निलंबित सदस्य अपने अशोभनीय आचरण के लिए माफी मांगे.
महंगाई के खिलाफ वॉक आउट
इसी कड़ी में आज महंगाई के मुद्दे पर छह विपक्षी पार्टियों ने संसद (Parliament Update) से वॉकआउट करने का फैसला किया. मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी, राजद, टीएमसी, टीआरएस, और आईयूएमएल के सदस्य शामिल हैं जिन्होंने संसद से मंहगाई के मुद्दे पर वॉक आउट किया है.
Opposition MPs raise slogans on the issue of farmers' deaths, rising inflation in Rajya Sabha
(Photo source: Sansad TV) pic.twitter.com/SJjClvSfo7
— ANI (@ANI) December 2, 2021
विपक्ष का हंगामा
राज्यसभा का संसद सत्र शुरु होते ही सांसदों ने मंहगाई के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की. किसानों की मौत और बढ़ती मंहगाई के बीच सासंदो का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली में राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं के विरोध में शामिल हुए. राहुल गांधी लगातार विपक्षी नेताओं के निलंबन का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की.
Delhi | Opposition leaders wearing black bands protest against the suspension of 12 Opposition members of Rajya Sabha pic.twitter.com/ioBA4FKjZd
— ANI (@ANI) December 2, 2021
माफी मांगने को लेकर भी उठे थे सवाल
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने कहा कि जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उन्होंने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया है और उन्होंने माफी भी नहीं मांगी. इसलिए निलंबन वापस होने का प्रश्न ही नहीं उठता. उससे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए, जिस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था किस बात की माफी, क्या सदन में जनता की आवाज उठाने की माफी.
पास होगा ये बिल
आपको बता दें कि लोकसभा में सरकार कई महत्तवपूर्ण विधेयक पेश करने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार आज लोगसभा में ‘द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) विधेयक 2021’ पेश करेगी. कई और बिलों पर सरकार चर्चा कर रही है जिसे इस सत्र में पास किया जा सकता है. हालांकि आज भी संसद का सत्र सुचारू रुप से नहीं चल सका विपक्ष के भारी हंगामे के बीच किसी भी मुद्दे पर कोई हल नहीं निकल पाया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4