अहमदाबाद में जैल स्टाफ तालिम शाला में विश्व योग दिन मनाया गया. विजयभाई परसाणा के नेतृत्व में अहेमदाबाद जैल स्टाफ ने पोलीस जवानों ने योग किया. जैल और SRP के 200 जवानों ने परसाणा थेरेपी प्लेट का उपयोग करके विश्व योग दिवस मनाया. आपने देखा की जवान (Parsana therapy plate) परसाणा थेरेपी प्लेट पर खड़े होकर योग कर रहे है. (Parsana therapy plate) परसाणा थेरेपी प्लेट बारे में आपको बता दे देते है. हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते और शरीर को खराब करते है. जिससे हमारी बोड़ी के 5 भाग लोक हो जाते है.
- मस्तिष्क का लोक
- कंधे का लोक
- कमर का लोक
- जाँघ का लोक
- घुटनेका लोक
हमारे शरीर की संरचना हज़ारों कोशिकाओं और नसों से बनी है. जिसमें रक्त संचार सबसे ज़्यादा जरुरी है. रक्त संचार के अभाव में शरीर के सबसे महत्पूर्ण 5 लोक झकड जाते है. शरीर की 80 प्रतिशत बीमारियाँ सिर्फ़ सही रक्त संचार के अभाव से ही होती हैं. और फिर एक दिन हम पूरी तरह से बीमार, बहुत बीमार पड जाते है.
यहाँ भी पढ़ें :डबचिक को कैसे पहचाने
आईये जानते है कैसे काम करती है ये थेरेपी प्लेट
थेरेपी प्लेट में लगी विशेष डिजाइन वैज्ञानिक तरीके से बनाई गई है. जो हमारें पैरों के तलवों और पूरे शरीर में क्षार के संचय को तोडने में बहुत मदद करती है. ये क्षार, मल मुत्र और पसीने के रुप मे शरीर बाहर निकल जाता है. शरीर के झकडे हुए मसल्स रिलैक्स होतें है.और उनमें दर्द से राहत मिलती है. शरीर के रक्तसंचार में सुधार होता है. शरीर में फेक्सीबिलीट बढती है. शरीर का तंत्रिका तंत्र जागृत होता है और डिप्रेशन दूर होता है.
इसके अलावा कमर दर्द, सायटिका,सरदर्द,पाचन संबधित समस्या ,नींद ना आना,शरीर भारी रहना,मोटापा, एनर्जी की कमी जैसी कई समस्याओं से राहत मिलेगी. सुबह उपयोग करने से पुरे दिन शरीर में उर्जा का संचार रहैगा. भोजन से पहले उपयोग करने से आपको भूख लगेगी. भोजन के बाद उपयोग करने से पाचन में सुधार आयेगा. और सोने से पहले उपयोग करने से आपको बहुत अच्छी नींद आयेगी. और इसी (Parsana therapy plate) परसाणा थेरेपी प्लेट की मदद से जैल स्टाफ और SRP के जवानों ने विश्व योग दिवस पर योग किए.
यहाँ भी पढ़ें : विश्व विजेता आलू
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4