बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सिख समुदाय पर टिप्पणी करने के बाद कंगना बुरी तरह से फंस गई हैं. उनके खिलाफ कई अलग-अलग शहरों में केस दर्ज कराया गया है. अब हाल ही में एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा और उन्हें धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
कंगना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
इसके बाद अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. एक्ट्रेस के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है. ये याचिका वकील सरदार चरणजीत सिंह द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई है.
वकील चरणजीत सिंह ने इस याचिका के जरिए मांग की है कि एक्ट्रेस के सभी पोस्ट केंद्र और राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही प्रकाशित हों. इसके अलावा उन्होंने इस याचिका में कहा कि सभी एफआईआर मुंबई के खार थाने में ट्रांसफर हों और 6 महीने के अंदर जांच पूरी हो. आपको बता दें कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद एक्ट्रेस ने सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी बताया था.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मिल रही जान से मारने की धमकियां, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
दिल्ली विधानसभा समिति ने भी उन्हें समन भेजा था और 6 दिसंबर को उन्हें पेश होने के लिए कहा था. इसके अलावा अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिख समुदाय के एक डेलीगेशन ने कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मुलाकात की थी.
साथ ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल से भी डेलीगेशन ने मुलाकात की और इसके बाद गृहमंत्री ने मामले पर पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4