Petrol Diesel Price in Punjab: केंद्र सरकार के बाद भाजपा शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल में कमी की थी। जिसके बाद अन्य दूसरी सरकारों के राज्यों में पेट्रोल-डीजल 18-20 रूपये तक महंगा मिल रहा है। जिससे वहां की जनता काफी परेशान है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब की चन्नी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। रविवार को पंजाब सरकार (Petrol Diesel Price in Punjab) ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम कर दिया है। इससे पेट्रोल में करीब 10 रुपये और डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दाम कम होंगे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यरात्री से पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीज़ल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ की जनता को कब मिलेगी राहत:
बता दें इस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के इस फैसले से अब राजस्थान, छत्तीसगढ़ की जनता को भी अपनी सरकार से बड़ी उम्मीद हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में अपने हिस्से का वैट कम करके प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम और हिमाचल प्रदेश के बाद अब पंजाब के सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर दिया है।
यूपी में भी राजस्थान से 20 रूपये सस्ता पेट्रोल:
राजस्थान के श्रीगंगानगर में इस समय देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है। अगर पेट्रोल के आज के दामों की बात करें तो ये श्रीगंगानगर में करीब 116 रूपये प्रति लीटर है। जबकि यूपी और हरियाणा में पेट्रोल के दाम करीब 95 रूपये प्रति लीटर है। मतलब राजस्थान की जनता को यूपी और हरियाणा से एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 20 रूपये ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। अब पंजाब के बाद राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी लोगों को जल्द बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यहाँ पढ़ें: UP Chunav 2022: बंगाल के ‘खेला होबे’ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में ‘खेला होई’ का नारा!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4