Petrol Diesel Price Rajasthan: केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले डीजल और पेट्रोल में 10 और 5 रूपये की बड़ी कटौती करते हुए देश की जनता को बड़ा दिवाली का तोहफा दिया था। जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर भी ईंधन के दामों में भारी कटौती की। लेकिन अभी भी देश में करीब 14 राज्य ऐसे जहां पेट्रोल की कीमत आसमान पर है। इसमें एक राज्य है राजस्थान। राजस्थान (Petrol Diesel Price Rajasthan) में कांग्रेस की सरकार है। प्रदेश की जनता को पेट्रोल-डीजल में पड़ोसी राज्य हरियाणा से 18-20 रूपये प्रति लीटर ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। इससे मोदी सरकार की पेट्रोल-डीजल में बड़ी कटौती के बावजूद राजस्थान का आमजन काफी परेशान है।
पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन। उत्पाद शुल्क में कमी से गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी।
राज्य सरकार से मांग है कि डीजल पेट्रोल पर वैट घटाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करे l
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 3, 2021
सतीश पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना:
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को डीजल और पेट्रोल पर मूल्य संवर्धित कर यानी वैट कम करना चाहिए ताकि आम जनता को और अधिक राहत मिल सके। सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन। उत्पाद शुल्क में कमी से गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी। राज्य सरकार से मांग है कि डीजल पेट्रोल पर वैट घटाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें।
केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए। pic.twitter.com/u5NWEDL1P4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 4, 2021
केन्द्र सरकार Excise Duty और अधिक कम करें: सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से और अधिक Excise Duty कम करने मांग की है। सीएम गहलोत ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि ”केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए।” बता दें राजस्थान में अभी पेट्रोल में 6.80 और डीजल में 12.60 पैसे की कटौती हुई है।
यूपी में भी राजस्थान से 20 रूपये सस्ता पेट्रोल:
राजस्थान के श्रीगंगानगर में इस समय देश का सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है। अगर पेट्रोल के आज के दामों की बात करें तो ये श्रीगंगानगर में करीब 116 रूपये प्रति लीटर है। जबकि यूपी और हरियाणा में पेट्रोल के दाम करीब 95 रूपये प्रति लीटर है। मतलब राजस्थान की जनता को यूपी और हरियाणा से एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 20 रूपये ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि क्या प्रदेश की गहलोत सरकार प्रदेशवासियों को ईंधन के दामों में कमी करके कुछ राहत प्रदान करती है या नहीं..?
यहाँ पढ़ें: UP Chunav 2022: बंगाल के ‘खेला होबे’ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में ‘खेला होई’ का नारा!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4