Petrol Price Cut in Jharkhand: कुछ महीनों पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी लोगों का बजट बिगाड़ रहे है। इसी को देखते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है। झारखंड की गरीब और मध्यम वर्ग की जनता के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती की है। प्रदेश सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत (Petrol Price Cut in Jharkhand) देगी। 26 जनवरी 2022 से झारखंड में नई कीमत लागू होगी। हालांकि ये सुविधा सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए है।
झारखण्ड सरकार का निर्णय… https://t.co/MpLHJFfoqu pic.twitter.com/y0bhZcUheS
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 29, 2021
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किया गया ट्वीट:
पेट्रोल-डीजल में एक साथ इतनी बड़ी कटौती की जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर दी गई है। इस ट्वीट में लिखा है कि ”पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.रिपोर्ट के मुताबिक सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा।
बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा काफी फायदा:
पेट्रोल-डीजल में 25 रूपये की कटौती का फायदा बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। बता दें सीएम हेंमत सोरेन ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर यह बड़ा ऐलान किया है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है। जिसको देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन के इस फैसले की अब जमकर तारीफ़ हो रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा।
पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग:
गौरतलब है कि जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती की थी, उसके बाद कई राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती करके जनता को दोहरी राहत प्रदान की थी। वहीं झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा था। क्योंकि झारखंड के समीपवर्ती राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी अंतर है।
इसे भी पढ़े: बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव का हुआ एक्सीडेंट, कराया गया अस्पताल में भर्ती
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4