Piyush Jain Raid: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले एक बड़ा मामला सामने आया है. पिछले तीन दिनों से कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले कौन हैं पीयूष जैन, जिनके घर आईटी की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये.
#WATCH | As per Central Board of Indirect Taxes and Customs chairman Vivek Johri, about Rs 150 crores have been seized in the raid, counting still underway.
Visuals from businessman Piyush Jain's residence in Kanpur. pic.twitter.com/u7aBTJhGxW
— ANI (@ANI) December 24, 2021
इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain Raid) के घर से मिले खजाने ने सबको चौंका दिया है. कानपुर के जूही स्थित आनंदपुरी में पीयूष जैन के घर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम और डीजीजीआई को रेड में 180 करोड़ की राशि मिली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन पैसों को गिनने में 36 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया और पैसों को गिनने में 27 अफसरों की टीम को बुलाना पड़ा. महज इतना ही नहीं इन पैसों को गिनने के लिए 19 मशीनों का सहारा भी आयक विभाग को लेना पड़ा. इस दौरान पीयूष जैन के घर अफसरों की पूरी फौज नजर आई.
GST vigilance raid of about Rs 150 crores underway at the residence of businessman Piyush Jain in Kanpur pic.twitter.com/8ygGzISBpD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2021
तस्वीरों में जिधर भी नजर जा रही है उधर पैसा ही पैसा दिखाई दे रहा है. ऐसे में सवाल ये उठता है, कि आखिर कौन हैं कानपुर के ये इत्र कारोबारी पीयूष जैन. क्या है इनका व्यापार और क्या लग रहे हैं इन पर आरोप?
कौन हैं पीयूष जैन
दरअसल, पीयूष जैन यूपी के कन्नौज शहर से आते हैं. कन्नौज में पीयूष जैन का नाम बड़े व्यापारियों की गिनती में शूमार है. इत्र के कारोबार को पीयूष जैन ने ना सिर्फ कन्नौज में बल्कि कानपुर तक फैला रखा है. पीयूष जैन को कन्नौज का ‘धनकुबेर’ भी कहा जाता है. आपको बता दें कि पीयूष जैन 40 से ज्यादा कंपनियो के मालिक हैं. कन्नौज में पीयुष की परफ्यूम फैक्ट्री , कोल्डप स्टो रेज और पेट्रोल पंप भी हैं. पीयूष जैन का हेड ऑफिस मुबंई में है.
पीयूष जैन पर आरोप
कन्नौज के रहने वाले पीयूष जैन का नाम पिछले तीन दिनों से चर्चाओं में है. इन पर आरोप है कि ये कई फर्जी फर्मों के नाम से बिल बनाकर कंपनी ने करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की है. आयकर विभाग को पीयूष जैन के घर से कई फर्जी कंपनियों के इनवॉस और ई-वे बिल मिले हैं पीयूष जैन के घर में बड़ी तादाद में बक्से मंगवाये गए हैं. छापेमारी के दौरान जीएसटी चोरी का भारी खेल सामने आया है.
Who is Piyush Jain ? During a joint GST & IT raid 150 crore in cash recovered from his offices in Kanpur, Lucknow, Kannauj & Mumbai. Jain launched "Samajwadi Perfume" under the leadership of Akhilesh Yadav. The raid is still on. #SamajwadiSugandh pic.twitter.com/4mlztpHxkR
— Bipin Kumar Singh (@BipinAndSingh) December 24, 2021
‘सपा’ से कनेक्शन
क्योंकि मामला कन्नौज से जुड़ा है तो पीयूष जैन का नाम समाजवादी पार्टी से भी जुड़ रहा है. खबरों की मानें तो कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन वो शख्स हैं जिन्होंने समाजवादी पार्टी का इत्र बनाया था. इस मामले के सामने आने के बाद चुनाव से पहले इस पर सियासत भी गर्मा गई है. सपा का नाम जुड़ते ही बीजेपी ने पार्टी पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं. बीजेपी पीयूष जैन को सपा का करीबी बता रही है. मगर सामजवादी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इस मामले पर सपा का कहना है कि पीयूष जैन सपा का कोई नेता नहीं है.
इसे भी पढ़े: पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का बड़ा ऐलान, किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4