इस दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां आजतक ना तो आप घूमने गए हैं और ना ही आपने उनका नाम सुना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जल्द ही ये प्लेसेस खत्म होने वाले हैं नहीं तो आपको बता दें कि ये सच है कि जल्द ही ये प्लेसेस खत्म हो जाएंगे ऐसे में अगर आप चाहे तो इनके खत्म होने से पहले आप यहां घूमने जा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन-सी जगह है, क्यों खत्म होने वाली है तो चलिए हम आपको देते हैं आपके इन सवालों के जवाब.
इस दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां जो जल्द ही खत्म हो जाएंगी. हालांकि फिलहाल इसका कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन आप इन जगहों पर जा सकते हैं और एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मेडागास्कर आइलैंड
पिछले 30 सालों में इसका 50 फीसदी हिस्सा कम हो चुका है और रिपोर्ट्स में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक इर्रेवर्सिबली रुप से डैमेज हो जाएंगी. वहीं अब सबसे पहले बात करते हैं मेडागास्कर आइलैंड की. वनों की कटाई की वजह से ये मेडागास्कर एक मेन खतरे का सामना कर रहा है और यहां 90 फीसदी वन खत्म भी हो चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कई स्पेसीज ऐसी हैं जो खोजे जाने से पहले ही खो जाएंगी. वहीं रिपोर्ट्स में ये बात भी कही गई है कि अगले 35 सालों में मेडागास्कर आइलैंड को हम पूरी तरह से खो देंगे.
गैलापागोस आइलैंड
अब बात करते हैं गैलापागोस आइलैंड्स की छोटी सी अपनी दुनिया है. ये फ्लाइटलेस कोरमोरैंट से लेकर स्पेसीज की डायवर्सिटी के लिए एक घर का काम करता है. इतना सबकुछ होने के बावजूद भी गैलापागोस अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है. यहां चार बिजी एयरपोर्ट्स और बढ़ती पॉपुलेशन की वजह से गैलापागोस विनाश की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: इन प्लेसेस पर वर्कफ्रॉम होम सपने से नहीं है कम, यहां आ जाएगा मजा
इटली का वेनिस इसे कौन नहीं जानता. वेनिस को रोमांस वाली जगह के नाम से भी जाना जाता है. यहां बार-बार आने वाली बाढ़ की वजह से ये तेजी से डूब रहा है. समुद्र में बढ़ता पानी का स्तर यहां के शहरों को पानी के नीचे ले जाएगा. यही कारण है कि इस शहर को लेकर ये चिंता नहीं है कि ये शहर गायब हो जाएगा बल्कि चिंता ये है कि यहां तबाही कब आएगी.
मालदीव
मालदीव खासतौर से भारतीयों के बीच एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. यहां के ब्यूटीफुल व्यूज, रिसोर्ट्स टूरिस्ट मेन अट्रैक्शन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 21वीं सदी के आखिर तक मालदीव समुद्र में खो जाने वाला पहला राष्ट्र बन सकता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4