अपनी हर रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी से एक ब्रेक लेने की जरुरत महसूस हर किसी को होती है. ऐसे में हम सोचते हैं क्यों ना वीकेंड पर किसी बेहतरीन जगह का टूर प्लान किया जाए तो अगर आप भी ऐसा सोचते हैं. अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास एरिया में रहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे प्लेसेस की लिस्ट जहां जाकर आपका वीकेंड एकदम परफेक्ट हो जाएगा. ये ऐसे प्लेसेस हैं जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. चलिए अब आपको एक-एककर लेकर चलते हैं ऐसे प्लेसेस की सैर
लैंसडाउन
इस लिस्ट में सबसे पहले है लैंसडाउन. दिल्ली से पास उत्तराखंड में मौजूद ये हिल स्टेशन पौड़ी जिले में है. ये अपनी शांति और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां पर मौजूद भुल्ला लेक के किनारे एक शानदार पिकनिक एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा आप पॉपुलर सेंट जॉन चर्च भी जा सकते हैं. साथ ही यहां जंगल सफारी का भी अपना एक अलग मजा है.
धनोल्टी
अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है धनोल्टी. अपने पीसफुल एंवायरमेंट की वजह से धनोल्टी टूरिस्ट के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. ये टिहरी गढ़वाल में मौजूद एक छोटा-सा हिल स्टेशन है. यहां पर अगर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये प्लेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आपके वीकेंड सुपर बनाने के लिए धनोल्टी में आप देवगढ़ फोर्ट, सुरकंडा देवी मंदिर और दशावतार मंदिर जा सकते हैं.
ये भी पढे़ं: मुंबई के वो प्लेसेस जहां आप एक दिन में घूम सकते हैं, ट्रिप में आ जाएगा मजा…
अब तीसरे नंबर पर आपको लिए चलते हैं कॉर्बेट नेशनल पार्क नैनीताल में स्थित ये उत्तराखंड का सबसे पुराना नेशनल पार्क है. इसे बंगाल टाइगर की रक्षा के लिए 1936 में बनाया गया था. यहां जंगल सफारी के साथ-साथ हाथी की सवारी का मजा भी ले सकते हैं. और अगर आप पूरा टाइम निकालकर इस ट्रिप पर गए हैं तो यहां आप अट्रैक्टिव कॉर्बेट म्यूजियम, कॉर्बेट फॉल्स और भी बहुत सी चीजें देख सकते हैं.
पुष्कर
इसके बाद अब आपको लेकर चलते हैं पुष्कर की सैर पर. ये शहर भारत के सबसे आध्यात्मिक शहरों में से एक माना जाता है. पुष्कर हर साल विश्व प्रसिद्ध ऊंट मेले का भी आयोजन करता है. यहां, आप पुष्कर झील, मीराबाई मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर बाजार, आप्तेश्वर मंदिर जैसे प्लेसेस पर जा सकते हैं. इसके अलावा, यहां उपलब्ध स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का मजा लेना न भूलें.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4