कोरोनाकाल में हर चीजों पर पाबंदी ऐसी लगी कि रेलवे स्टेशनों(Railway Stations) पर लोग अपनों को टाटा बॉय-बॉय कहना भी भूल गए. या यूं कहें कि इसकी अनुमति ही नहीं दी गई. लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं शुरू होने लगी तो रेलवे का परिचालन भी शुरु हुआ. पटरियों पर सरपट दौड़ने वाली रेलगाड़ियां स्पेशल के नाम से चलाई जाने लगीं, पहले की तुलना में लोग कम सफर कर रहे थे, लेकिन सफर जारी था. रेलवे की दलील थी कि वही लोग सफर करें जिन्हें ज्यादा जरूरत हो, हालांकि अब हालात सामान्य हो रहे हैं तो व्यवस्थाएं भी सामान्य होने लगी हैं.
रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए बढ़ाई थी कीमत
कोरोनाकाल के दौरान जहां ट्रेनों का किराया अचानक बढ़ गया था तो वहीं प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) के दाम भी बढ़ गए थे. शुरुआती दिनों में तो सिर्फ उन्हें ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की अनुमति थी जिनके पास कंफर्म टिकट हो, हालांकि बाद में अपनों को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने जाने वालों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हुआ. रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए टिकट का दाम बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया.
Reverting platform ticket to Rs 10 at CSMT, Dadar, LTT, Thane, Kalyan and Panvel stations @drmmumbaicr
The details are 👇 pic.twitter.com/EDt5E7A9EF— Central Railway (@Central_Railway) November 24, 2021
अब दस रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
अब वापस प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) के दाम घटाए जाने की जानकारी सामने आई है. अब 50 की बजाय 10 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा. हालांकि इस फैसले को लेकर सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जिसमें लिखा है कि दादार, थाणे और कल्याण समेत कई रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत घटाकर(Platform Ticket Price Reduces)दस रुपये कर दी गई है. इसके अलावा मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने भी इसे लेकर जानकारी दी है.
कोरोना संक्रमण के दौरान हमने रेलवे प्लेटफॉर्म में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत बढ़ाई थी। आज से हमने मुरादाबाद के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की क़ीमत को 10 रुपए कर दिया है: सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल, उत्तर प्रदेश https://t.co/HnuHPWM58V pic.twitter.com/11IVwwKK51
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
मुरादाबाद रेलवे मंडल ने भी घटाई कीमत
सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए हमने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा किया था. आज से हमने मुरादाबाद मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर इसकी कीमत घटाकर पांच रुपये कर दी है.
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में पहले की तरह मिलेगा गरमागरम खाना, कोविड19 की वजह से लगा था प्रतिबंध
हालांकि जानकारी की बात ये है कि मुरादाबाद रेल मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) की कीमत बढ़ाकर 30 रुपये की गई थी जो अब दस रुपये हो गई है. प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4