प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र (UNGA 76th Session) को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण की शुरुआत नमस्कार साथियों से की. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दुनिया डेढ़ साल से कोरोना महामारी से लड़ रही है. कोरोना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत में 36 करोड़ लोग बीमा सुरक्षा से जुड़े, बीते 7 साल में 43 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े.
‘प्रदूषित पानी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या’
पीएम मोदी (PM Modi) ने प्रदूषित पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदूषित पानी भारत ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. इसके लिए भारत 17 करोड़ घरों तक साफ पहुंचाने का बड़ा अभियान चला रहा है. आज विश्व का हर छठा व्यक्ति भारतीय है. अगर भारत विकास करता है तो दुनिया भी आगे बढ़ती है. मैं बताना चाहता हूं कि भारत ने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन विकसित कर ली है. वहीं ये भी कहा कि एक लड़का जो चाय बेचने में अपने पिता की मदद करता था वह आज चौथी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहा है.
Addressing the @UN General Assembly. https://t.co/v9RtYcGwjX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2021
बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 ऐसे सैटेलाइट हम भेज रहे हैं, जो भारतीय विद्यार्थी बना रहे हैं. आतंकवाद का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल सबसे बड़ा खतरा है. ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने के लिए न हो. हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थितियों का कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे. इस समय अफगानिस्तान की जनता को, वहां की महिलाओं और बच्चों को, वहां के अल्पसंख्यकों को मदद की जरूरत है और इसमें हमें अपना दायित्व निभाना ही होगा.
Regressive Thinking के साथ, जो देश आतंकवाद का political tool के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। pic.twitter.com/vjjehd6Kjz
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2021
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा मानवता के प्रति दायित्व को समझते हुए भारत ने एक बार फिर दुनिया जरूरतमंद देशों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है. मैं आज दुनिया भर के वैक्सीन निर्माताओं को आमंत्रित करता हूं कि Come And Make Vaccine In India.
‘संयुक्त राष्ट्र को और प्रभावी होना होगा’
पीएम ने आगे कहा कि हमारे समंदर हमारी साझा विरासत हैं. इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि समुद्र के संसाधनों का हम इस्तेमाल करें, उसका दुरुपयोग न करें. हमारे समंदर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन हैं. पीएम मोदी ने आचार्य चाणक्य का जिक्र करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र को खुद को प्रासंगिक बनाए रखना है तो उसे अपनी Effectiveness को सुधारना होगा, संयुक्त राष्ट्र को और प्रभावी होना होगा. संयुक्त राष्ट्र पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दुनिया के कई हिस्सों में चल रही प्रॉक्सी वॉर, आतंकवाद और अभी अफगानिस्तान संकट ने इन सवालों को और गहरा कर दिया है. पीएम मोदी ने रविंद्रनाथ टैगोर की पंक्तियों के साथ संबोधन का समापन किया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात, कोविड-19, जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. 22 सितंबर से अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी ने कई दिग्गजों से मुलाकात की. पांच शीर्ष कंपनियों के सीईओ, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद 24 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (PM Modi Meets Joe Biden) से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तो साथ ही बाइडेन ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी हमेशा ट्रस्टीशीप की वकालत करते थे. अमेरिका और भारत के संबंधों ट्रस्टीशिप की भावना की काफी अहमियत है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आज के समय में शांति और सहनशीलता के मूल्यों की जरूरत है, हमारी साझेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ रही है.
Image Courtesy: Twitter..com
क्वाड समिट में लिया हिस्सा
वहीं उससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने क्वाड मीटिंग में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली फिजिकल क्वाड समिट की ऐतिहासिक पहल की, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. साल 2004 की सुनामी के बाद पहली बार हम चार देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए साथ आए थे. आज जब पूरी दुनिया कोविड19 महामारी से मुकाबला कर रही है तो क्वाड के रूप में हम मानवता के हित में जुटे हैं.
Image Courtesy: Twitter.com
तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई अहम मीटिंग में लिया हिस्सा
गौरतलब है कि 4 दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान इस बार भी मोदी मैजिक देखने को मिला. बारिश के बावजूद लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट पर लोगों ने पीएम मोदी (PM Modi) का स्वागत किया. 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पांच दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. उसके बाद 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले, साथ ही क्वाड समिट (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत) में भी पीएम मोदी ने हिस्सा लिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4