Pm Modi America Visit: कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पहली बार अमेरिकी यात्रा (Pm Modi America Visit) के लिए रवाना होंगे। जहां पर पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में बड़ी अहम बैठक होगी। प्रधानमंत्री मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में 100 से ज्यादा देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच ये आमने-सामने की पहली मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों की दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है।
जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बैठक:
पीएम मोदी की यह 2019 के बाद पहली बड़ी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील का दौरा किया था। उसके बाद इस वर्ष मार्च में उन्होंने बांग्लादेश का एक दिवसीय दौरा किया था। लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी 26 सितंबर अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। जहां उनकी 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ एक बड़ी अहम मीटिंग भी होगी। जिसमें अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहेगी। इस दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी साथ रहेंगे।
इस प्रकार रहेगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम:
23 सितंबर: अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के व्हाइट हाउस में बैठक।
23 सितंबर: अमेरिका बड़ी कंपनियों के CEO के साथ मुलाकात, जिसमें एप्पल के CEO टिम कुक भी होंगे शामिल।
23 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
24 सितंबर: क्वाड समिट (Quad Summit) मीटिंग में पीएम शिरकत करेंगे।
24 सितंबर: जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बैठक।
25 सितंबर: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सेशन में पीएम मोदी का भाषण होगा।
कई मायनों में अहम है पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा:
कोरोना ने भारत सहित पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ के रख दिया है। उसको देखते हुए पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका की तमाम बड़ी कंपनियों के CEO से मुलाकात कर भारत में निवेश को बढ़ावा देने की बात पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा देश की आर्थिक गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। ग्लोबल मीटिंग में आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दों पर चर्चा होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद होगी पहली मुलाकात, UN को करेंगे संबोधित
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4