प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi US Visit) अमेरिकी से कुछ खास उपहार लेकर लौटे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से पीएम मोदी की 157 कलाकृतियां और पुरावशेष भेंट किए गए हैं. साथ ही बाइडेन प्रशासन ने सांस्कृतिक वस्तुओं की चोरी, अवैध व्यापार और तस्करी से निपटने के प्रयासों को और अधिक मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
केन्द्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Modi US Visit) की फोटो के साथ इन पुरावशेष और कलाकृतियों की तस्वीरें शेयर की है.
Image Courtesy: Twitter.com
जिनमें 10वीं सदी की बलुआ पत्थर से बनी रेवंत की डेढ़ मीटर लंबी नक्काशीदार पट्टिका से लेकर 12वीं सदी की कांसे की 8.5 सेंटीमीटर ऊंची नटराज की उत्कृष्ट मूर्तियों का सेट शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर कलाकृतियां और पुरावशेष 11वीं सदी से 14वीं सदी की हैं.
The untiring efforts of @narendramodi govt to repatriate our rightful artefacts that reflect and epitomise the glory of our ancient civilisation continues.
Hon PM Shri @narendramodi to bring home 157 artefacts and antiquities from the US.
Details: https://t.co/OMGPcNANIE
1/2 pic.twitter.com/fRZHYGGI6e— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 25, 2021
इसके अलावा 2000 ईसा पूर्व के तांबे से बनी वस्तु और दूसरी सदी के टेराकोटा निर्मित फूलदान भी हैं. करीब 45 पुरावशेष ईसा पूर्व काल के हैं. करीब 71 कलाकृतियां सांस्कृतिक हैं, जबकि बाकी आधी कलाकृतियों में हिंदू धर्म के 60, बौद्ध धर्म के 16 और जैन धर्म की 9 मूर्तियां शामिल हैं. कलाकृतियों को देखने से पता चलता है कि उन्हें धातु, पत्थर और टेराकोटा से बनाया गया है.
Image Courtesy: Twitter.com
भगवान शिव, गणेश, ब्रह्मा की भी है प्रतिमा
कांस्य की मूर्तियों में लक्ष्मी नारायण, बुद्ध, विष्णु, शिव-पार्वती और 24 जैन तीर्थंकरों की प्रसिद्ध अलंकृत मूर्तियां हैं. इनके अलावा तीन सिर वाले ब्रह्मा, रथ चलाते हुए सूर्य, दक्षिणामूर्ति के रूप में शिव और भगवान गणेश की नृत्य मुद्रा में मूर्ति है. साथ ही 14वीं सदी और 18वीं सदी की एक तलवार भी है, जिसमें गुरु हरगोविंद सिंह का उल्लेख है.
Image Courtesy: Twitter.com
ये भी पढ़ें: सफल रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
बता दें कि मोदी सरकार (PM Modi US Visit) दुनिया भर से पुरावशेषों और कलाकृतियों को वापस लाने के प्रयास में जुटी है. इसी कड़ी में अमेरिका से लाई गई 157 कलाकृतियां और पुरावशेष इस दिशा में बड़े कदम माने जा रहे हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4