प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Modi Cabinet) में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. अब स्कूलों में पीएम पोषण योजना (PM Poshan Yojana) की शुरुआत की जाएगी तो वहीं ईसीजीसी का अब आईपीओ (IPO) आएगा. इसके अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश की एक-एक रेल लाइन को डबल करने का फैसला लिया गया है.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि कैबिनेट बैठक (Modi Cabinet) में ये फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश के नीमच-रतलाम लाइन को डबल किया जाएगा. इस 133 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को डबल करने में 1096 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Briefing the media on decisions taken by the Union Cabinet.https://t.co/AYYmNTWih1
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 29, 2021
राजकोट-कनालौस लाइन होगा डबल
इसके अलावा गुजरात के राजकोट-कनालौस लाइन को भी डबल किया जाएगा. 111 किलोमीटर लंबी इस लाइन को डबल करने में 1080 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह लाइन द्वारका और पोरबंदर समेत कई जगहों से होकर गुजरेगी लाइन. बड़ी बात ये है कि इस रेलवे लाइन को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
स्कूलों में शुरू होगी पीएम पोषण योजना
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब स्कूलों में पीएम पोषण योजना (PM Poshan Yojana) शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में जाने वाले 11 लाख 20 हजार स्कूल के करोड़ों छात्रों को दोपहर का भोजन मिलेगा. इस योजना में 1 लाख 31 हजार रुपये का खर्च आएगा. इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी और बच्चों को अच्छा खाना मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे रुपये-पैसे से जुड़े ये नियम, पेंशन से ऑटो डेबिट तक का बदलेगा नियम
ECGC का आएगा IPO
वहीं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार में निर्यात को प्रोत्साहन मिला है. 21 सितंबर 2021 तक देश से 185 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ है, ये भारत के इतिहास में पहले छह महीने में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुआ है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ECGC को मजबूती प्रदान करेंगे, अब इसका IPO आएगा. इसके अलावा और भी कई फैसले मोदी कैबिनेट की बैठक में लिए गए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4