पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ISSF में जीते भारतीय निशानेबाजों को ट्वीट कर बधाई दी है. मनु भाकर, राही सरनोबत, अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी को बधाई देते हुए पीएम ने लिखा कि “भारत के लोगों को आपके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. इन एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”
Congratulations to @realmanubhaker, @SarnobatRahi, @SChaudhary2002 and @abhishek_70007 for wining medals at the @ISSF_Shooting President’s Cup in Poland. The people of India are proud of their stupendous performance. Best wishes to these athletes for their future endeavours. pic.twitter.com/7hyHnDs0yM
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2021
आपको बता दें कि मनु भाकर का यह दूसरा स्वर्ण पदक है जिसे उन्होंने अंतिम दिन 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में तुर्की के ओजगुर वर्लिक के साथ मिलकर जीता. भाकर एक भारतीय ओलंपियन हैं जो एयरगन शूटिंग खेलती हैं. वह हरयाणा से है और ISSF विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं.
COURTESY: GOOGLE.COM
इसके अलावा राही सरनोबत ने मंगलवार को प्रेसिडेंट्स कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता. राही महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक पिस्तोल शुटर है. राही भारत के लिए एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला हैं – उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 2018 जकार्ता पालेमबांग एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
देखें ये वीडियो: MoS Harsh Sanghavi In Deesa Banaskantha
साथ ही सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रजत पदक जीता. सौरभ उत्तर प्रदेश के मेरठ से है. सौरभ, ISSF विश्व चैम्पियनशिप, ISSF विश्व कप, युवा ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई एयर गन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं.
COURTESY: GOOGLE.COM
अभिषेक वर्मा ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कांस्य पदक अपने नाम किया. वर्मा हरयाणा के फरीदाबाद से है और उन्होंने कम्प्युटर साइंस में अपना स्नातक किया है. वर्मा वर्तमान में 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में प्रथम स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर बनी भारत की सबसे धनी सेल्फमेड महिला अरबपति
ISSF क्या है
आपको बता दें कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) राइफल, पिस्टल और शॉटगन (मिट्टी के लक्ष्य) विषयों में ओलंपिक शूटिंग आयोजनों और कई दूसरे शूटिंग खेल आयोजनों का शासी निकाय यानि गवर्निंग बॉडी है. यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा एवं प्रतियोगिता आयोजित करती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4