प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा(PM Modi Security Breach) में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर जिले में फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा. पीएम मोदी पंजाब में रैली(PM Modi Rally) को संबोधित करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन बीच में से ही उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं जिंदा लौट पाया, अपने सीएम को थैंक्स कहना. इसे लेकर ANI ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है.
Officials at Bhatinda Airport tell ANI that PM Modi on his return to Bhatinda airport told officials there,“Apne CM ko thanks kehna, ki mein Bhatinda airport tak zinda laut paaya.” pic.twitter.com/GLBAhBhgL6
— ANI (@ANI) January 5, 2022
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रस्तावित पीएम मोदी की रैली(PM Modi Rally) आखिर में रद्द करनी पड़ी थी. रैली रद्द होने के बाद ऐसी जानकारी सामने आई थी कि बारिश की वजह से रैली रद्द की गई लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि सुरक्षा काऱणों(PM Modi Security) की वजह ये ये फैसला लिया गया. ख़बर है कि किसानों(Farmers) ने पीएम मोदी का रास्ता रोकने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: सावधान! आ गई कोरोना की तीसरी लहर, ‘आज दिल्ली में 10 हजार केस आने की आशंका’
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी(BJP) ने इस मसले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफा मांगा है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा(JP Nadda) ने ट्वीट कर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नड्डा ने लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charnjit Singh Channi) ने उस वक्त फोन भी नहीं उठाया जब पीएम मोदी का काफिला फंसा था. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी(PM Modi) विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और भगत सिंह समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले थे, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार(Punjab Government) ने ये दिखा दिया कि यह विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नहीं है.
To make matters worse, CM Channi refused to get on the phone to either address the matter or solve it.
The tactics used by the Congress government in Punjab would pain any one who believes in democratic principles.— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 5, 2022
पहले से ही जताई जा रही थी आशंका
बता दें कि पहले से ही ऐसी आशंका जताई जा रही है थी, जिसे लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा(PM Modi Security) में करीब दस हजार जवान तैनात किए गए थे, साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी(CCTV) कैमरे भी लगाए गए थे. आशंका जताई जा रही थी कि किसान संगठन(Farmers) अलग-अलग रास्तों पर बैठकर विरोध जताने की कोशिश करेंगे, बाद में ये आशंका सच साबित हुई और पीएम मोदी की रैली(PM Modi Rally) रद्द करनी पड़ी. अब सुरक्षा में चूक के इस मामले को लेकर जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद पीएम मोदी का काफिला कैसे 15-20 मिनट तक फंसा रहा.
इन विकास कार्यों का होना था शिलान्यास
उधर रैली स्थल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जनसभा को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि पीएम मोदी किसी वजह से रैलीस्थल(Ferozepur Rally) पर नहीं पहुंच पाए हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी 42 हजार 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और दो मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल था. साथ ही पीएम मोदी फिरोजपुर में एक रैली को भी संबोधित करने वाले थे.
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App