PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी लगातार यूपी दौरे कर रहे है। हाल ही में यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस की सौगात मिली थी। अब मंगलवार को पीएम मोदी एक और ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्वांचलवालों को अब इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। पिछले पांच साल में प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी में मेडिकल ढांचा भी काफी मजबूत किया है। अब गोरखपुर में एम्स (PM Modi Gorakhpur Visit) के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा।
100 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण:
बता दें आज का पीएम मोदी का गोरखपुर का दौरा सदियों तक याद किया जाएगा। क्योंकि पीएम मोदी आज यहां करीब 100 अरब से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का मील का पत्थर बनेगा। गोरखपुर AIIMS के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी खाद कारखाने का लोकार्पण भी करेंगे। बता दें यह कारखाना साल 1990 से बंद है, इसको वापस नया रूप देने में करीब 8,600 करोड़ की लागत आई है। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2016 में इस प्लांट के पुर्ननिर्माण की आधारशिला रखी।
पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट गोरखपुर दौरा:
बता दें पीएम मोदी दोपहर करीब 12:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से उनका 12:50 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे से 2:15 बजे तक मंच पर मौजूद रहेंगे। पीएम एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे। करीब 2:20 बजे हेलीपैड से रवाना होकर 2:35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। नरेन्द्र मोदी करीब दो घंटे गोरखपुर में रहेंगे।
गोरखपुर एम्स की कुल लागत करीब 1000 करोड़:
गोरखपुर एम्स की कुल लागत 1000 करोड़ रूपये से अधिक है। इसको 112 एकड़ में तैयार किया गया है। इसमें वर्तमान में अस्पताल में वर्तमान में 300 बेड हैं। लेकिन कुछ ही महीनों में 750 बेड का अस्पताल बन जाएगा। पीएम मोदी ने 22 जुलाई 2016 को गोरखपुर एम्स का शिलान्यास किया था। 2019 फरवरी में यहां ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है। यहां यूपी के साथ बिहार, झारखंड और नेपाल तक के लोगों का इलाज हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात, पुतिन बोले- हम भारत को एक महान शक्ति के रूप में देखते हैं
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4