PM Modi in Gorakhpur: पीएम मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ पीएम मोदी ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए करीब 10 हजार करोड़ की लागत से खाद कारखाना, एम्स हॉस्पिटल और BRD Medical College के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर देश को समर्पित किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद (PM Modi in Gorakhpur) रहे। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। बता दें साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी।
पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया: पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है। आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं। इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है। हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं: पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अखिलेश यादव का बिना नाम लेते हुए जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ”लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी। आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए।
डबल इंजन का डबल विकास: पीएम मोदी
गोरखपुर में खाद कराखाने का शुरू होना, गोरखपुर में एम्स का शुरू होना अनेक संदेश दे रहा है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तब डबल तेजी से काम भी होता है। जब नेक नियत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती। 5 साल पहले मैं गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एकसाथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल रिसर्च सेंटर को आज अपनी बिल्डिंग मिली है। मैं आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात, पुतिन बोले- हम भारत को एक महान शक्ति के रूप में देखते हैं
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4