प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (PM Modi In Lucknow) के दौरे पर है. जहां कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने लखनऊ पहुंचकर सबसे पहले न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव (New Urban India Conclave) का उद्घाटन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
पीएम मोदी (PM Modi In Lucknow) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को वर्चुअल तरीके से चाबी सौंपी और बातचीत भी की. इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब तो नए घर में जाने से रिश्तेदार भी ज्यादा आने लगे होंगे, जिस पर लाभार्थी ने मुस्कुराकर जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि फिर अखबार में छपेगा कि मोदी जी ने मकान दे दिया, मेहमान बढ़ गए, खर्चा बढ़ गया, गरीब बेचारा खर्च कहां से निकालेगा. वहीं पीएम मोदी ने इस बात की खुशी भी जाहिर की कि अब नए घर में दीवाली मनेगी.
PM @narendramodi interacting with beneficiaries of various schemes in Lucknow. https://t.co/dV8TMc1d8S
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2021
वहीं केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के शहरों का लगातार विकास हो रहा है. इस कॉन्क्लेव के जरिए शहरी विकास के नए-नए आयाम आएंगे. जबकि केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आजादी के वक्त हमारे शहरों की आबादी करीब 6 करोड़ थी जो साल 2030 में 60 करोड़ होने वाली है. ऐसे में हमे यकीन है कि हमारी केन्द्रीय योजनाएं साल 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में अहम भूमिका निभाएंगी.
ये है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
बता दें कि लखनऊ दौरे के दौरान पीएम मोदी (PM Modi In Lucknow) का स्मार्ट सिटी मिशन और उत्तर प्रदेश की 75 शहरी विकास परियोजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास का कार्यक्रम है. इसके अलावा पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद के लिए 75 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने Jal Jeevan Mission App किया लॉन्च, पानी को प्रसाद की तरह इस्तेमाल करने की सलाह
लखीमपुर खीरी में बवाल के बीच सुरक्षा कड़ी
साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी पीठ की स्थापना का भी ऐलान करेंगे. बता दें कि लखीमपुर खीरी में मचे बवाल के मद्देनजर पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है.